गया में होली पर दबंगों ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित किया, विरोध करने पर दलितों के साथ मारपीट

Share News:

मखदुमपुर गांव में होली के गाने को लेकर विवाद होने और संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। गांव में स्थिति को सामान्य रखने के लिए पुलिस की टीम भी तैनात की गई जिसके बाद गांव का माहौल शांत है।

BIHAR NEWS : बिहार में होली के अवसर पर गाने को लेकर विवाद होने और संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में अन्य लोग भी घायल हो गए। क्या है पूरा मामला जानते हैं।

यह भी पढ़ें :जलवायु एवं पर्यावरण कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही है ऑनलाइन और ऑफलाइन नफ़रत

क्या है पूरी घटना :

दरअसल ये पूरा मामला बिहार गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव का है। होली के अवसर पर 26 मार्च मंगलवार की शाम को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और दो लोग सामान्य रुप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के साथ दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें :नागौर में शराब पीने पर टोका तो दबंगों ने दलित बुजुर्ग को गाड़ी से 50 मीटर तक घसीटा, रौंदकर ले ली जान

दलित समुदाय के परशुराम दास  का बयान :

जानकारी के मुताबिक मखदुमपुर गांव के दलित समाज के लोग देवी मंदिर के पास स्थित संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा के स्थल पर होली गा रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी होली गाने आ गए और उन्होंने दलित समुदाय के लोगों को होली गाने से मना करने लगे और इसी बात पर दोनों पक्षों के बाच बहस होने लगी। दलित समुदाय के परशुराम दास ने बताया कि मखदुमपुर गांव के दबंगों ने हथियार और तलवार से संत शिरोमणि की प्रतिमा को खंडित कर दिया। जब दलित समुदाय ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। महिलाओं के साथ भी दबंगों ने मारपीट की।

यह भी पढ़ें :केंद्रशासित लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 17 दिन से अनशन पर बैठे हैं थ्री इडियट के रैंचो

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया :

इस घटना में परशुराम दास, संतोष दास, मुन्नू दास, शम्भू दास और कृष्णा दास गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रुपी देवी नाम की महिला सीएचसी में इलाज के बाद मंगलवार देर रात गया रेफर कर दिया गया। राजकुमार दास और बबलु कुमार का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया।

यह भी पढ़ें :केंद्रशासित लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 17 दिन से अनशन पर बैठे हैं थ्री इडियट के रैंचो

एसडीपीओ प्रकाश कुमार का बयान :

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने अपने बयान में बताया कि मखदुमपुर गांव में होली के गाने को लेकर विवाद होने और संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। गांव में स्थिति को सामान्य रखने के लिए पुलिस की टीम भी तैनात की गई जिसके बाद गांव का माहौल शांत है। इस घटना के बारे में एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने आगे बताया कि मखदुमपुर गांव के रहने वाले परमेश्वर दास ने थाने में इस घटना के संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस शिकायत में मखदुमपुर गांव के 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले में पुलिस ने मखदुमपुर गांव के सरोज सिंह और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *