जालसाज फोन करके कह रहे हैं कि मंदिर निर्माण की खुशी में मोदी और योगी की ओर से फ्री रिचार्ज ऑफर दिया गया है। आपको एक लिंक पर क्लिक करते ही 749 रुपये का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज मिलेगा…
Online Fraud : अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होना है, जिसके लिए पूरे देशभर में उत्सव जैसा माहौल छाया हुआ है। मगर इसी बीच भगवान के नाम पर ठग भी खासे सक्रिय हो चुके हैं। जी हां, राम मंदिर के नाम पर ठगी का धंधा अब और ज्यादा जोरों पर चल पड़ा है, आखिर हिंदुओं की आस्था को कैश करने के लिए आनलाइन ठगों ने कमर जो कस ली है। पहले जहां राममंदिर बनाने के लिए हिंदुओं के योगदान के नाम पर तरह-तरह से ठगी की खबरें मीडिया में छायी थीं, अब वहीं फ्री में राम मंदिर का प्रसाद पाने के लिए तमाम लिंक आनलाइन ठगों द्वारा बनाये जा चुके हैं, जिन पर क्लिक करते ही रामलला का फ्री प्रसाद तो नहीं मिलेगा, आपका बैंक एकाउंट जरूर खाली हो जायेगा। सोशल मीडिया खासतौर पर वाट्सअप पर ऐसे लिंक तमाम ग्रुपों में शेयर किये जा रहे हैं और फ्री की चाहत कई लोगों पर अब तक भारी पड़ भी चुकी होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फोन कॉल कर राम मंदिर के उद्घाटन पर फ्री मोबाइल रिचार्ज व प्रसाद की फ्री होम डिलिवरी का झांसा देने वाले तमाम मैसेज वायरल किए जा रहे हैं।
जालसाज फोन करके कह रहे हैं कि मंदिर निर्माण की खुशी में मोदी और योगी की ओर से फ्री रिचार्ज ऑफर दिया गया है। आपको एक लिंक पर क्लिक करते ही 749 रुपये का मुफ्त मोबाइल रिचार्ज मिलेगा। हालांकि आनलाइन ठगी से जागरुकता की तमाम खबरें और ठगे जाने की भी तमाम खबरों के बाद ज्यादातर लोगों को समझ आ गया होगा कि इस तरह कॉल फ्रॉड हो सकती है और उनका बैंक बैलेंस जीरो हो सकता है, इसलिए वे लिंक पर क्लिक न करें, मगर फ्री की चाहत रखने वाले लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी जमा पूंजी गंवा देंगे। इसी तरह की कॉल और वाट्सअप ग्रुपों में तमाम मैसेज देखे जा सकते हैं। फ्री कॉल के अलावा राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगवाने के नाम पर फांसने की भी तमाम कोशिशें ठगों की तरफ से की जा रही हैं।
इस तरह के ठगी से आगाह करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गयी है और आम जनता से अपील की गयी है कि ऐसे फोन कॉल्स पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। साइबर ठग राम मंदिर के उद्घाटन के नाम पर फ्री रिचार्ज करने व प्रसाद की फ्री होम डिलिवरी देने के बहाने ठगी का फंदा फैला रहे हैं।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।