मुरैना के मजरा गांव में घर के सामने पानी फेंकने को लेकर हुए विवाद में दलितों के साथ मारपीट

Share News:

मध्यप्रदेश में दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश में पानी फेंकने के विवाद को लेकर बघेल समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें :दलित फिल्म अभिनेता धनुष जो अपनी दमदार एक्टिंग से उठा रहे पीड़ितों-दमितों-दलितों-वंचितों की आवाज

क्या है पूरा मामला :

पूरा मामला मध्यप्रदेश के मुनैरा जिले के जौरा थाने के अंतर्गत मजरा गांव का है। पानी फेंकने के विवाद को लेकर दलितों पर बघेल समाज के लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित राजेश जाटव ने बताया कि उसके छोटे भाई सुनील की पत्नी का नाम दयन है। दयन ने रोड पर तसले से गंदा पानी फेंक दिया था, जो बघेल समाज के लोगों का था। पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई फिर उसके बाद बघेल समाज के लोगों ने सुनील और उसकी पत्नी दयन और मां के साथ मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें :अलवर में परीक्षा देकर लौट रही दलित छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी में कैद

पीड़ित पक्ष ने क्या कहा ?

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया कि वह खदान पर काम करते हैं पानी फेंकने के विवाद को लेकर बघेल समाज के लोगों ने मेरे भाई सुनील और उसकी पत्नी दयन और मां के साथ बघेल समाज के लोगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में हम जौरा थाने में FIR दर्ज करवाने आए हैं। पीड़ित पक्ष ने अपने बयान में यह भी बताया कि बघेल समाज के लोगों उनके घर पर ईट और पत्थर भी फेंक दिए थे जिसकी वजह से छत पर रखा समान टूट गया था।

यह भी पढ़ें :बहनजी की बसपा छोड़ केसीआर की पार्टी में क्यों शामिल हुए आरएस प्रवीण, क्या सांसद बनना ही था आखिरी लक्ष्य !

SDOP जौरा नितिन बघेल ने  क्या कहा ?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में SDOP जौरा नितिन बघेल का कहना है कि बघेल परिवार की बकरी जाटव के घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस पर जाटव परिवार के लोगों ने बकरी की टांग पर कुल्हाड़ी मार दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *