चर्चित दलित लेखक कोटिगनहल्ली रमैया और उनके बेटे पर जातिवादियों ने किया जानलेवा हमला, मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का किया था अनुरोध

Share News:

11 अप्रैल गुरुवार की सुबह मेघवर्ष अपने पिता के साथ मंदिर गए थे और वहां के लोगों से मंदिर में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का अनुरोध किया। उस दौरान मंजूनाथ, बैरप्पा, सुब्बू नाम के लोगों ने हम पर हमला कर दिया और पिता को धक्का दे दिया और आंख पर मुक्का मारा और मुझ पर पत्थर से हमला करने का प्रयास किया। मारपीट के बाद आरोपी हमारे घर तक आ गए और झगड़ा किया और हमें धमकी दी कि हम पहाड़ी पर नहीं रह सकते…

KARNATKA NEWS : कर्नाटक में दलित अत्याचार से जुड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल कर्नाटक में एक दलित कार्यकर्ता और लेखक कोटिगनहल्ली रमैया और उनके बेटे पर जातिवादियों ने मंदिर में लगे लाउडस्पीकर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के अनुरोध के बाद हमला कर दिया। जानते हैं पूरा मामला।

यह भी पढ़ें :आंध्रप्रदेश में परिवार की विरासत कायम रखने के लिए YSRC और TDP नेताओं के बच्चे उतरे चुनावी रण में

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये पूरा मामला कर्नाटक के कोलार जिले का है, जहां पर कोटिगनहल्ली रमैया नाम के लेखक और जो सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और बेटे मेघवर्ष पर केवल इसलिए जातिवादियों ने हमला कर दिया, क्योंकि उन्होंने कोलार के तेराहल्लीबेट्टा के पापराजनहल्ली में एक मंदिर में लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के लिए कह दिया था।

यह भी पढ़ें :MP में बीमार पत्नी को 10 किलोमीटर कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा आदिवासी शख्स, वीडियो वायरल

ध्वनि मात्रा कम करने पर विवाद :

इस घटना के संबंध में कोटिगनहल्ली रमैया के बेटे मेघवर्ष कहते हैं, मंदिर में हर दिन दो घंटे लाउडस्पीकर की आवाज से तेज शोर होता है। इस समस्या को एक साल से अधिक हो गया है। पहाड़ी के ऊपर बोल्डर होने से ध्वनि और ज्यादा गूंजती है। इस मामले में मेघवर्ष ने आगे बताया कि हमने कई बार लाउडस्पीकर को कम करने के लिए कहा, क्योंकि इससे कुछ भी पढ़ने लिखने में बहुत व्यावधान उत्पन्न होता था, मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उल्टा जातिवादियों ने हमारी जान लेने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :इस बार खूब कहर बरपायेगी गर्मी, किडनी-लीवर जैसे अति महत्वपूर्ण अंगों को पहुंचेगा नुकसान-करोड़ों बच्चों की जान पर संकट

दलित कार्यकर्ता के बेटे का बयान :

मेघवर्ष ने अपने बयान में बताया कि 11 अप्रैल गुरुवार की सुबह वह अपने पिता के साथ मंदिर गए थे और वहां के लोगों से लाउडस्पीकर की आवाज कम करने का अनुरोध किया। उस दौरान मंजूनाथ, बैरप्पा, सुब्बू नाम के लोगों ने हम पर हमला कर दिया और पिता को धक्का दे दिया और आंख पर मुक्का मारा और मुझ पर पत्थर से हमला करने का प्रयास किया। मारपीट के बाद आरोपी हमारे घर तक आ गए और झगड़ा किया और हमें धमकी दी कि हम पहाड़ी पर नहीं रह सकते।

यह भी पढ़ें :हिंदू समाज में फैली कुरीतियों और रूढ़िवादिता के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वाले बहुजन हीरो थे महात्मा ज्योतिबा फुले

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज :

हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि मंजूनाथ और गोविंदप्पा नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रमैया की बायीं आंख में चोट आई है और वह खतरे से बाहर हैं। उपायुक्त अकरम पाशा, एसपी एम नारायण, दलित और किसान कार्यकर्ताओं ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की। कोलार ग्रामीण पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *