मामला मध्यप्रदेश का है जहां पर दुकान से पानी पीने पर दलित युवक के साथ मारपीट की गई। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान: पुरानी रंजिश में दलित युवक का अपहरण कर, की गई मारपीट
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सुजनीपुर गांव का है। जहां पर दलित युवक के साथ छुआछूत के चलते दुकान में जाकर पानी पीने पर मारपीट की गई।
यह भी पढ़ें:छुआछूत को लेकर संविधान सभा में हुई ज़ोरदार बहस के दौरान जाति और धर्म को लेकर किसने क्या कहा ? जानिए
पानी पीने पर मारपीट:
यह घटना गुरुवार की शाम 30 नवंबर को हुई थी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम भरत अहिरवार है। ऐसा कहा जा रहा है कि “भरत अहिरवार” गुरुवार शाम के समय गांव के “शिवराज पटेल” की दुकान से गुटखा खरीदने गए थे। वहां पर उसे प्यास लगी तो उसने दुकान में रखे पानी के डिब्बे में से पानी पीने के लिए लोटा उठाया और पानी पी लिया।
यह भी पढ़ें:चोरी के आरोप में दलित युवकों के साथ की गई मारपीट
लोहे का रॉड़ और लाठियों से मारा:
इस बात से दुकान का मालिक और उसके परीजन भड़क उठे और उन्होंने भरत अहिरवार (पीड़ित) पर लोहे का रॉड़ और लाठियों से हमला कर दिया। काफी देर तक उसे पीटते रहे। जब पीड़ित के परिवार को इस घटना के बारे में पता लगा तो सभी लोग मौके पर पहुँच गए। और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। और पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:जातिवाद के कड़े आलोचक “प्रबोधनकार ठाकरे” के बारे में क्या ये सब जानते हैं आप?
पीड़ित का बयान:
इस मामले में पीड़ित का कहना है कि “मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। मैं दलित हूं और मैंने दुकान में पानी पी लिया था इसलिए आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की है”।
यह भी पढ़ें:दलित साहित्य में ओमप्रकाश वाल्मीकि के योगदान के बारे में क्या जानते हैं आप ?
पुलिस ने क्या कहा?
पथरिया थाना टीआई रजनी शुक्ला ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। रात में घायल के परिजनों ने सूचना दी थी। उसके बाद घायल के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।