लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) एक तरफ मिशन शक्ति (Mission Shakti Abhiyan) अभियान को बढ़ावा दे रही है तो दूसरी तरफ महिलाओं की सुरक्षा (Women’s Security) को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था (Law & Order) पर सवाल उठ रहे है. इसी क्रम में प्रदेश के ललितपुर जिलें (Lalitpur District) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. घटना ललितपुर जिलें के थाना गिरार की बताई जा रही है. जहां पर गांव के कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार (Dalit Pariwar) के साथ पहले मारपीट की और फिर उनके ऊपर जबरन पेशाब की. इस घटना के बाद परिवार काफी डरा हुआ है.
कहा जा रहा है कि परिवार ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और लोकल क्षेत्राधिकारी से की है. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्राधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. जिसमें पुलिस ने दबंगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पूरा मामला आखिर है क्या?
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर जिलें के गिरार थाना अंतर्गत एक गांव में दलित परिवार रहता है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का विवाह पिछले महीने की 22 तारीख को उनकी ननद के घर से हुआ था. इस दौरान गांव के दो युवक विवाह समारोह में पहुचें और दुल्हन की छोटी बहन से अपनी बड़ी बहन को बुलाने को कहा. जिसके बाद जब बड़ी बहन ने आने से इनकार कर दिया तो दबंगों ने उनके परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जब लड़की दोबारा गांव वापस जाएगी तो उसे घर से उठा लेगे.
शादी समारोह समाप्त होने के कुछ दिन बाद जब युवती अपने मायके गई. तो वहा पर पहले से ही मौजूद फूल सिंह और कुंवर सिंह उसके घर में दाखिल हो गए. दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट शुरु कर दी. परिवार ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो दबंगों ने लड़की के पिता के ऊपर नग्न होकर पेशाब कर दी और कहने लगे कि अपनी बड़ी लड़की (दुल्हन) को यहा नही बुलाया तो तुम्हारी छोटी लड़की (दस साल) के साथ शारीरिक संबंध बनाएंगे. किसी तरह पीड़ित परिवार वहां से जान बचाकर अपने रिश्तेदार के घर पहुचें और उन्हें पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई और पुलिस ने फूल सिंह और कुंवर सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।