बड़ी खबर : किसी भी वक्त हो सकती है हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, सभी जिलों में पुलिस अलर्ट-रांची में लगी धारा 144

Share News:

Big Breaking : इस समय की बड़ी खबर झारखंड से सामने आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने ईडी की टीम पहुंची हुई है, जिसके बाद रांची में धारा 144 लगा दी गयी है और पूरे राज्यभर में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दे दिया गया है। माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसी संभावना के बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधायकों को मुलाकात का समय दिया है। यह मुलाकात आज रात 9 से 9:30 बजे के बीच होगी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ईडी पिछले 7 घंटे से हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है, और वह उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आफिस में पूछताछ की जा रही है।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के कयासों के बीच ही अगला मुख्यमंत्री कौन का सवाल भी खड़ा हो चुका है। पहले कहा जा रहा था कि हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगी, मगर उस पर भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का दावा है कि, चंपई सोरेन को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है। हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाए हैं और चंपई सोरेन हेमंत के काफी करीबी भी माने जाते हैं।

गौरतलब है कि ​हेमंत सोरेन से कथित जमीन घोटाले के जिस मामले में ईडी पूछताछ कर रही है, वो सेना के 4.55 एकड़ मालिकाना हक वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा हुआ है। यह जमीन रांची के बड़गाई इलाके में स्थित है। इस इलाके के राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप की इस संबंध में गिरफ़्तारी की जा चुकी है।

हालांकि ईडी इस मामले में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर चुकी है। तब मुख्यमंत्री सोरेन से से रांची में करीब सात घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी, जोकि उनके नाम जारी कई समन के बाद की गयी थी। 20 जनवरी से पहले ईडी ने सोरेन को सात समन जारी किए थे, मगर वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। आठवें समन के बाद हेमंत सोरेने ने बयान रिकॉर्ड कराया था।

20 जनवरी को ईडी की पूछताछ रात साढ़े आठ बजे ख़त्म हुई थी, जोकि 7 घंटे तक चली। तब भी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हेमंत सोरेन के आवास के बाहर इकट्ठा हो गये थे। 20 जनवरी की जांच के बाद हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं ​से कहा था “मेरे ख़िलाफ़ षड्यंत्र रचा गया, लेकिन हम झारखंडी हैं। किसी से डरते नहीं। हम इन षड्यंत्रकारी लोगों की साज़िश सफल नहीं होने देंगे। इनके ताबूत में अंतिम कील ठोकेंगे। आप लोग इतनी रात तक यहां ठंड में भी रहे, हम आपके आभारी हैं। यक़ीन मानिए अगर गोली चली तो पहली गोली आपका नेता खाएगा। हमारी सरकार कोई गाजर-मूली नहीं है, जो कोई उखाड़ देगा ये लोग आपका खनिज और आपकी संपत्ति पूंजीपतियों को सौंपने की साज़िश कर रहे हैं, जो हम सफल नहीं होने देंगे। आप घबराइए मत, हेमंत सोरेन हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा।’

झारखंड विधानसभा में 82 सीटें हैं. सोरेन की पार्टी जेएमएम के पास 29 सीटे हैं. जेएमएम विधायक सरफ़राज़ अहमद ने इसी महीने अपनी सीट से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसके बाद से ये सीट खाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें कही जा रही हैं कि सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन मामले में पहला समन 14 अगस्त 2023 को जारी किया था और इस मामले में ईडी की जांच के बाद अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किये गये लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की गयी थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *