UP के कुशीनगर में दलित युवती के साथ घर में घुस कर की अभद्रता व मारपीट,घर छोड़ने मजबूर हुआ पीड़ित परिवार

Share News:

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दलित युवती के साथ मारपीट की घटना सामने आई है युवती का कहना हैं कि उसके और उसके परिवार के साथ घर में घुस कर मारपीट की गई और उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई लड़की ने सोशल मीडिया से वीडियो के माध्यम से मदद की अपील की है। वीडियो में युवती रोते हुए बता रही हैं कि उनको इस कदर परेशान किया गया हैं वो लोग अपना खुद का घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।

बता दें कि पुरे मामले से वाक़िफ़ होने के बाद भी पुलिस अब भी इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है न ही कोई शिकायत दर्ज कर रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। पुलिस की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवार अपना घर छोड़ना पर मजबूर हुआ।

इसे यूपी का रामराज ही कहेंगे जिसकी वजह से कोई वंहा एक समुदाय अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गया हैं और पुलिस और सत्ता के कान पर जो तक नहीं रेंगती हैं। यूपी में ऐसी घटना पहली बार नहीं हैं जब कोई लड़की और कोई समुदाय इस तरह से खुद को असहाय महसूस कर रहा हैं यंहा हर दूसरे दिन धर्म और जाति के नाम पर सरकार के संरक्षण में सरेआम गुंडगर्दी चलती हैं।

https://twitter.com/Shinde_Voice/status/1476056570303631362?s=20

अंबेडकरवादी सुशील कुमार शिंदे ने युवती की वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि “योगी आदित्यनाथ आपके रामराज में दलित महिलाओं की न रिपोर्ट लिखी जा रही और ना ही कोई कार्यवाही को जा रही है!कुशीनगर ने हमारी बहन के साथ छेड़छाड़ व मार पीट की गई हैं डर के कारण अपना ये घर छोड़ दिए है @Uppolice कृपया संज्ञान ले और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करे!

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *