बसपा प्रमुख मायावती ने अल्पसंख्यक समाज के लिए की प्रेस कॉन्फ्रेंस,भाजपा पर लगाया जातिवाद का आरोप

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछड़ा समाज और अल्पसंख्यक समाज के महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय पर बुलाई गई है.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने भाजपा सरकार और कांग्रेस दोनों की ही केंद्र में मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए और भाजपा सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार को सबके सामने रखा और कहा कि भाजपा सरकार जातिवादी मानसिकता लेकर चल रही हैं जिसके कारण दलितों के मुद्दे को नज़रअंदाज़ किया जा रहा हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक तमाम लोगों को जो आरक्षण सहित सुविधाएं मिली है वो केवल बाबा साहब अंबेडकर की ही देन है केंद्र और राज्य की जातिवादी सरकार आरक्षण को प्रभावहीन बनाने में लगी हैं तमाम विधानसभा में अन्य समाज के लोगों को भी लगाया गया जिनकी समीक्षा लगातार चल रही है उनका कहना हैं कि समाज के सभी वर्ग के लोग बसपा को मजबूत करने के लिए जी जान से लगे हैं जातिगत जनगणना को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से सहमत है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने विशेष धर्म समुदाय को लेकर भी बाते कही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुस्लिम समाज के लोगों को फर्जी मुकदमों में फसाकर लगातार उनका उत्पीड़न कर रही है हालाँकि बसपा सरकार में तमाम लोगों के जानमाल की पूरी हिफाजत की गई है जब वो सत्ता में थे ऐसा कुछ नहीं हुआ था न किसी विशेष धर्म को कभी टारगेट किया गया था जबकि आज यूपी में भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज का काफ़ी उत्पीड़न किया जा रहा है, और फर्जी मुकदमों में फसाया जा रहा है।बीजेपी का इनके प्रति सौतेला रवैया हैं वो समाज के सामने है इसलिए भाजपा सरकार ने इनके कल्याण के रस्ते बंद कर दिया हैं।साथ ही एक बार से उन्होंने साफ़ किया कि बसपा अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *