विधानसभा चुनाव के लिए बसपा तैयार, जल्द ही होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Share News:

उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की बसपा ने तैयारी कर ली है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी से चुनाव के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है। पार्टी प्रदेश के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

बसपा ने इस बार टिकट बंटवारे को लेकर जिला कोऑर्डिनेटर के बजाय मुख्य सेक्टर प्रभारियों से नामों का पैनल मांगेगी। इसी के आधार पर पार्टी टिकट का बंटवारा करेगी। पार्टी ने प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए एक नया फॉर्मूला तैयार कर रही है जिसमें सभी वर्ग के उम्मीदवारों को बराबर प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके साथ ही पंचायत चुनाव में कार्यों को देखते हुए पार्टी समर्थकों को टिकट का इनाम दे सकती है। मुख्य सेक्टर प्रभारियों से ऐसे जिला पंचायत सदस्यों के नाम मांगे गए है जिनकी अपनी विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। बसपा सुप्रीमो इसको लेकर अगस्त में मुख्य सेक्टर प्रभारियों व उनके साथ लगाए गए सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी। इसमें ही टिकट बंटवारे पर चर्चा होगी।

सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर में पर्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक बसपा इस बार अधिकतर सीटों पर युवाओं को मौका देना चाहती है। बसपा उम्मीदवारों को चुनाव की तैयारी करने का पूरा समय देगी जिससे चुनाव में कोई कमी न रह जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!