जेनयू के प्रोफेसर विवेक कुमार ने ट्वीट कर कहा,बसपा अध्यक्ष मायावती ने 15 जन, 2008 में किया था गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास

Share News:

जेनयू के एक प्रोफेसर विवेक कुमार ने गुरूवार को एक ट्वीट किया जिसमे एक तस्वीर हैं जोकि और तस्वीर गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास की हैं जिसमे साफ़ साफ़ लिखा हैं कि गंगा एक्सप्रेसवे शिलान्यास मायावती ने अपने जन्मदिन पर किया था,”594 Km लम्बा गंगा एक्सप्रेसवे जो उ.प्र के 12 जिलों
मेरठ,हापुड़ं,बुलंदशहर,अमरोहा,संभल,बदायूं,शाहजहांपुर,हरदोई,उन्नाव,रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरना था
उसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने 15 जन, 2008 में किया था।पहले165 कम लम्बा यमुना एक्सप्रेसवे”और बाद में गंगा एक्सप्रेसवे। तो उनकी दूरदर्शिता को क्यों नहीं सराहा जा रहा है।

जिसके बाद इसको पंकज झा ने रीट्वीट कर कहा की ‘एक्सप्रेसवे पर हो रही सियासत के बीच एक दावा ये भी किया जा रहा है कि मायावती ने अपने जन्म दिन पर नोएडा से बलिया तक एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था’

गौरतलब हैं कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी को कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा हवाईअड्डा और अन्य परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान तैयार किए गए विकास मॉडल का परिणाम हैं। मायावती की टिप्पणी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डिजाइन, नाम और लोगो को मंजूरी देने के एक दिन बाद आई है, जिसका निर्माण जेवर में किया जाएगा।

मायावती ने कहा, “यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे हो या अन्य विकास परियोजनाएं या जेवर में बनने वाला नया हवाई अड्डा, पूरी दुनिया जानती है कि ये बसपा सरकार में विकसित विकास के प्रतिष्ठित मॉडल हैं।” पहले सपा और अब वर्तमान भाजपा सरकार इन पर अपनी पीठ थपथपाती रहती है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लोगो के रूप में राज्य पक्षी – सारस की तस्वीर होगी। इसे लंदन, मॉस्को और मिलान में विश्व प्रसिद्ध हवाई अड्डों की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *