मायावती का आरोप, बसपा को खत्म करने की कोशिश कर रहें राहुल गांधी, दलितों की अनदेखी के आरोप को किया खारिज

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बसपा को खत्म करने की कोशिश में काफी समय से लगे हुए है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन और सीएम पद का चेहरा बनाए जाने के मौके की बात को नकार दिया।
अभय सिंह राठौर, लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सियासी दल एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे है। जहां बीते शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मायावती दलितों के हितों की अनदेखी रही है। मायवती को गठबंधन करने के साथ सीएम का चेहरा बनाने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने सुनी नहीं। इस पर मायावती ने राहुल के दावों को खारिज किया। साथ ही कहा कि बसपा को कमजोर और खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी हर घिनौने हथकंडे इस्तेमाल कर रही है।
बसपा सुप्रीमो ने मायावती ने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमारी पार्टी पर जो टिप्पणी की है, उससे दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों के प्रति उनकी द्वेष की भावना भी साफ झलकती है। मायावती ने कहा कि इन वर्गों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बसपा जी-जान से लगी है। जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। साथ ही इनके मद का सरकारी पैसा भी अधिकांश दूसरों मदो में खर्च कर दिया गया है।

अपनी पार्टी संभल नहीं रही, उठा रहे हम पर उंगली
मायावती ने कहा इनको आरक्षण और अन्य जरूरी सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ नहीं दिया गया है। इन सब से दुखी होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने इनकी केंद्र सरकार से इस्तीफा तक दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा बसपा को कमजोर और खत्म करने के लिए शुरू से ही कांग्रेस पार्टी हर घिनौने हथकंडे इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अपने बिखरे हुए घर को तो संभाल नहीं पा रहे, बल्कि हमारी पार्टी की कार्यशैली पर जबरदस्ती उंगली उठा रहे हैं।

राहुल गांधी के विधानसभा चुनाव में सीएम पद का चेहरा बनने की पेशकश के दावे को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिरे से खारिज कर दिया। साथ ही राहुल के सीबीआई, ईडी, पेगासस को लेकर दिए गए बयान पर मायावती ने कहा इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दलितों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा कि मायावती को यूपी में गठबंधन करने और मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की। इसके साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि सीबीआई, ईडी और पेगासस के जरिए बनाए जा रहे दबाव के चलते मायावती दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ रही और भाजपा को खुला रास्ता दे दिया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *