MP के छतरपुर में BSP नेता की हत्या, आकाश आनंद बोले ये BSP परिवार पर बड़ा हमला-नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

Share News:

मध्यप्रदेश के छतरपुर में बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) के कद्दावर नेता महेंद्र गुप्ता (mahendra gupta) की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वह ईशानगर से छतरपुर एक शादी (wedding) समारोह में शामिल होने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर पहुंच कर छतरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसका मंगलवार सुबाह पोस्टमार्टम होना था। वहीं अज्ञात हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी गयी है। बहुजन समाजपार्टी के नेता महेंद्र गुप्ता के सुरक्षा गार्ड अब्दुल मंसूरी ने बताया कि दो बाइक सवार आए जिनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मारी जब तक जवाबी कार्यवाही के लिए वह अपनी गन लोड करते तब तक बाइक सवार युवक भाग निकले।

 पहले से थी हत्या की आशंका :

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बसपा के जिला अध्यक्ष शंकरलाल अहिरवार ने बताया कि बिजावर विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही पिछले एक साल से महेंद्र गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस सिलसिले में हमनें SP को ज्ञापन दिया था। ऐसे किसी भी हमले से बचने के लिए महेंद्र बुलेट प्रूफ जैकेट पहनते थे और ये बात हमलावरों को पता थी इसलिए उन्होंने सिर पर गोली मारी।

दोस्त की बेटी की शादी में हुए थे शामिल :

जानकारी के अनुसार महेंद्र गुप्ता अपने दोस्त कुलदीप सिंह की बेटी की शादी में शरीक होने ईशानगर से छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जुगराज होटल पहुंचे थे। जब वापस ईशानगर के लिए जा रहे थे। तभी जुगराज होटल के गेट पर दो बाइक सवार युवकों ने उन पर गोली चलाई। उन्हें सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।

 

कौन थे महेंद्र गुप्ता :

महेंद्र गुप्ता को मध्यप्रदेश में BSP के कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है। वह ईशानगर के रहने वाले है और BSP के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वह सरपंच भी रह चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश में 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने बिजावर सीट से चुनाव लड़ा था जिसमें वह तीसरे स्थान पर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये खूनी खेल आपसी रंजिश के तहत खेला गया हालांकि राजनीति में दोस्त कम और दुश्मन ज्यादा होते हैं वहीं लोकसभा चुनावों से पहले नेता की हत्या होना कई सवाल खड़े करती है।

BSP नेता की हत्या का पहला मामला नहीं :

बता दें कि BSP नेताओं की हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई नेताओं की हत्या हो चुकीं हैं। BSP के जिला अध्यक्ष शंकरलाल अहिरवार ने बताया की इससे पहले भी BSP नेताओं को मौत के घाट उतारा जा चुका है। पहले देशराज यादव फिर हंसराज अहिरवार और अब महेंद्र गुप्ता की हत्या। शंकरलाल अहिरवार ने आगे कहा कि ये हत्या पूरी प्लानिंग के साथ हुई है। कानून व्यवस्था पूरी तरह लच्चर हो चुकी है। कल SP अमित संघी से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर302 का मुकदमा दर्ज केरेंगे।

 

पुलिस कर रही पूछताछ :

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर CSP अमन मिश्रा और सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर तुरंत मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नाकाबंदी कर दी गयी। वहीं BSP नेता महेंद्र गुप्ता के सुरक्षा गार्ड को भी पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की।

ये बीएसपी परिवार पर हमला है, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : आकाश आनंद

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश के छतरपुर के बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता जी की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मध्यप्रदेश में दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था की हालत और खराब होती जा रही है। महेंद्र जी के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ये बीएसपी परिवार पर हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।“

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!