बिहार: नीतिश सरकार बढ़ाएगी आरक्षण का दायरा, 50 से 75 फीसदी हो जाएगा आरक्षण ?

Share News:

7 नवंबर मंगलवार को बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की सरकार ने बिहार विधानसभा में जाति और आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की है। बिहार सरकार ने इसी साल अक्टूबर माह में जातिगत जनगणना के आंकड़े पेश किए थे जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ती जताई थी। और अब इस रिपोर्ट को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया गया। जहां सरकार ने आर्थिक और शैक्षणिक आंकड़ों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश : दलित नबालिगों के साथ दरिंदगी की ऐसी दो घटनाएं जिसे सुनकर आप सहम जाएंगे

बिहार में एक तिहाई जनसंख्या गरीब:

आंकड़ों से यह बात सामने आई है कि बिहार में तकरीबन एक तिहाई जनसंख्या गरीब हैं। इस जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति (ST) में 42.70 % और सामान्य वर्ग (GEN)  में 29.9% परिवार गरीब हैं।

यह भी पढ़ें :आंध्रप्रदेश:  दलित युवक का अपहरण कर पीटा, पानी मांगा तो उस पर पेशाब किया

केवल 7% लोग ही ग्रेजुएट हैं :

रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग (GEN) के गरीब लोगों में सबसे ज़्यादा संख्या भूमिहार और ब्राम्हाणों की है। और शिक्षा के क्षेत्र में देंखे तो केवल 7% लोग ही ऐसे हैं जो ग्रेजुएट हैं। इस रिपोर्ट को जब सदन में पेश किया गया तो BJP पार्टी के लोगों ने बिहार सरकार पर जमकर हल्ला बोला।

यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश : कौशांबी में हाईवे पर जख्मी हालत में मिली दलित युवती, माता-पिता ने CM योगी से की न्याय की गुहार

 

NITISH KUMAR CHIEF MINISTER OF BIHAR

मासिक आय केवल छह हजार रुपये :

आर्थिक और शैक्षणिक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 34.13 %  ऐसे परिवार हैं जिनकी मासिक आय 6,000 रुपये है.। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में तकरीबन 64 लाख ऐसे परिवार हैं जो हर महीने 10,000 या इससे कम में गुजारा कर रहें हैं।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश : बहाने से बुलाकर सवर्णों ने किया रेप, आटा चक्की में डाल कर 3 टुकड़ो में काटा : पीड़ित दलित परिवार

बिहार में सामान्य वर्ग की आय:

वहीं सामान्य वर्ग में 10 से 20 हजार मासिक आय 19% आबादी है। 20 से 50 हजार मासिक आय 16% आबादी है। 50 हजार से ज्यादा मासिक आय वाले 9% हैं। छह हजार मासिक आय वाले 25% हैं।

यह भी पढ़ें :कर्नाटक : कांग्रेस सरकार में फिर हुई दलित नेता की हत्या

 बिहार में गरीबी का आंकड़ा:

सामान्य वर्ग में 25.9 %
पिछड़ा वर्ग के 33.16  %
अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58%
अनुसूचित जाति में 42.93, %
अनुसूचित जनजाति में 42.70%
अन्य जातियों में 23.72 % गरीब परिवार हैं

IMAGE CREDIT BY DALIT TIMES

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं  BSP सुप्रीमों मायावती ?

 

 जाति के आधार पर गरीबी प्रतिशत:

मुसहर जाति के लोग 54 % लोग गरीब
दुसाध, धारी, धरही 39 %
चमार, मोची 42 %
25.32 % भूमिहार परिवार गरीब हैं।
25.3 % ब्राह्मण परिवार गरीब हैं।
24.89 % राजपूत परिवार गरीब हैं।
13.83 % कायस्थ परिवार गरीब हैं।
पठान (खान ) 22.20% परिवार गरीब है।.
17.61 % सैयद परिवार और पासी 38 % गरीब हैं।

यह भी पढ़ें :संसदीय प्रणाली को लेकर पंजाब की सभा में डॉ अंबेडकर द्वारा कही गई 3 बड़ी बातें. जानिए..

 

बिहार में शिक्षा का स्तर:

बिहार की 22.67% आबादी कक्षा 1 से 5 तक शिक्षित है।
14.33% आबादी कक्षा 6 से 8 तक शिक्षित हैं।
14.71% आबादी कक्षा 9 से 10 तक शिक्षित हैं।
वहीं 9.19% आबादी कक्षा 11 से 12 तक शिक्षित हैं।
वहीं 7% से ज्यादा आबादी के पास ग्रेजुएट की शिक्षा हैं।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश चुनाव : सरकार बनाने में दलित, आदिवासी वोट कैसे निभाते हैं अहम भूमिका..पढ़िए

BJP ने जमकर हंगामा किया:

बिहार विधानसभा में जब जाति और आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश की  गई तो इस पर BJP के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। BJP के नेताओं ने इस पर जमकर नारेबाजी भी की। बिहार में BJP के नेता विजय सिन्हा ने भी कहा कि बिहार सरकार की कितनी लाशों पर भूख मिटेगी। बिहार में आए दिन अपराध होते रहते हैं। यहां अपराध चरम पर है। बिहार सरकार इस पर क्यों नहीं कुछ बोल रही है?

VIJAY SINHA BJP LEADER OF BIHAR

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता ने क्यों कहा “I.N.D.I.A गठबंधन के लिए ज़रूरी हैं BSP सुप्रीमों मायावती” , जानिए

 

VIJAY KUMAR CHAUDHARY, FINANCE MINISTER OF BIHAR

इस पर  बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि “मुझ पर आरोप लगाया कि हम तो घुमाते हैं लेकिन मैं यह बता दूं कि मेरी इतनी क्षमता नहीं कि मैं आसन को घुमा सकूं।“ इसके बाद सदन में विधायकों ने आंगनबाड़ी सेविका और रसोईया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने और उनके वेतन बढ़ाने की मांग की।

यह भी पढ़ें :औद्योगिकरण और सामाजिक, आर्थिक विकास पर डॉ आंबेडकर की राय ??  जानिए

अगले दिन BJP के नेताओं ने आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर डिबेट करने को लेकर और प्रखंड स्तर तक डिटेल्स प्रकाशित करने के लिए हंगामा करने लगे। भाजपा विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने समझाने की कोशिश लेकिन भाजपा विधायक नहीं माने। इसके बाद कुर्सी और टेबल भी उठाने की कोशिश करने लगे। लेकिन बाद में  मामले को संभाल लिया गया।

आरक्षण को लेकर बोले नीतिश :

विधानसभा में जातीय जनगणना और आरक्षण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आरक्षण का दायरा  बढ़ाने वाला प्रस्ताव पेश किया । मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि हमें  SC,ST,OBC को दिये जाने वाले आरक्षण को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 65 फीसदी SC,ST,OBC को  अब 10% अपर कास्ट को मिल जाएगा। इस तरह आरक्षण की सीमा 75 फीसदी हो जाएगी। पहले जहां 40 फीसदी सभी को फ्री था अब 25 फीसदी हो जाएगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *