“जातिवादी है बीसीसीआई” सोशल मीडिया पर ऐसा क्यों कह रहे हैं लोग? पढ़िए..

Share News:

दिसंबर महिने में बांग्लादेश के साथ होने वाली वन डे सीरीज़ के लिए BCCI ने खिलाड़ियों का  सिलेक्शन कर लिया है। BCCI ने ट्वीट कर बताया है कि वन डे मैच में इंडियन टीम की तरफ से रोहित शर्मा, के.एल. राहुल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्र्रेयस अइय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वोशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, सीराज, दीपक चहर और कुलदीप सेन मैच खेलेंगे। BCCI के इस ट्वीट के बाद से ट्वीटर पर कास्टिस्ट BCCI के हैशटैग चलने लगे हैं। कारण ये है सूर्यकुमार यादव को BCCI ने टीम से बाहर रखा है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने पिछले मैच में अच्छा परफोर्मेंश किया है. वहीं लगातार खराब परफोर्म कर रहें ऋषभ पंत, के. एल. राहुल और रोहित शर्मा को टीम में स्लेक्ट किया गया है.
इस बात से लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस मामाले पर किसने क्या कहा सब बताएंगे लेकिन उससे पहले बात सूर्य कुमार यादव की कर लेते हैं…

यह भी पढ़े: भारत में शीर्ष पदों पर ब्राह्मण फिर दलितों का आरक्षण के बाद भी प्रतिनिधित्व कहाँ है ?

सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की रेस का वो घोड़ा है जो लगातार धमाल मचा कर रेस में आगे बढ़ रहा है और इसका ही नतीजा है कि 2022 में अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी की वजह से वो आइसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

फिलहाल मामले पर नाराजगी जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट कर कहा है कि, “समस्या सिर्फ़ इतनी सी है कि सूर्यकुमार यादाव ने बांग्लादेश में भी जलवे बिखेर दिए तो उसे टीम का कैप्टन बनाना पड़ेगा। ये झेल नहीं पाएँगे। बस इतनी सी बात है।”

image: twitter screennshot

वो अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं कि, बीसीसीआई सुन लो। SC, ST, OBC सिर्फ ताली बजाने, तुम्हारे मैच देखने और तुम्हारा टीवी एड रेवेन्यू बढ़ाने के लिए नहीं है। फ़िल्म इंडस्ट्री को ये बात समझ में आते आते उसका हज़ारों करोड़ का नुक़सान हो चुका है। तुम भी अपना देख लो। हम मैच नहीं देखेंगे तो बर्बाद हो जाओगे…

image: twitter

 

वहीं ट्राइबल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीणा ने लिखा, “दुनियां के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला से बाहर रखना BCCI की जातिय भेदभाव की मानसिकता को जगजाहिर करता है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान में 3 प्रतिशत आबादी वालों को 10 प्रतिशत आरक्षण किस आधार पर ?

बीसीसीआई को अपनी इस घोर मनुवादी मानसिकता में सुधार लाने की आवश्यकता है। अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, जिस टीम मे 85% आबादी की भागीदारी नहीं वहाँ जाकर ताली क्यों बजाना ?

image credit: twitter sreccnshot

वहीं राजनीतिक विश्लेषक कुश अंबेडकरवादी ने लिखा कि, “सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस ही उसके लिए घातक बन गई है. बड़े बड़े खिलाड़ियों के सिंहासन ढोलने लगे थे उनकी मैरिट खतरे में आ रही थी इसलिए सभी सवर्ण खिलाड़ियों ने मिलकर फैसला किया कि सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर बैठाया जाए।“

image credit: twitter screenchot

 

बात BCCI की करें तो BCCI  का कहना है कि सूर्य कुमार यादव को रेस्ट दिया गया है। वहीं बात ये सामने आई है कि सूर्य कुमार यादव ने BCCI से खुद ब्रेक मांगा है। लेकिन एक तेज़ी से शेयर कि जा रही एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव बोलते हुए दिख रहे हैं कि “मैंने कोच और कप्तान सबको बोल के रखा है। किसी भी नंबर पर खिलाओ, बस मुझे खिलाओ।”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *