ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रही आज़ाद समाज पार्टी, हज़ारो लोगों का मिला समर्थन

Share News:

ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आज़ाद समाज पार्टी ट्रेंड कर रहा हैं, गुरुवार सुबह से चंद्र शेखर आज़ाद की पार्टी के समर्थन मे ट्विटर पर हज़ारो लोगों ट्वीट कर चुके हैं, भीम आर्मी भारत एकता मिशन पार्टी ने चंद्रशेखर आज़ाद के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमे लिखा था कि “नफरत नही अधिकार चाहिये।शिक्षा और रोजगार चाहिये।” और उसे #आजाद_समाज_पार्टी के हैशटैग के साथ ट्रेंड करवाया गया।जिसके बाद कई हजार लोग इस मुहीम से जुड़े है।

गौरतलब हैं कि यूपी की कुल आबादी में से 20.5 प्रतिशत हिस्सा दलितों का है। बिजनौर, बुलंदशहर, सहारनपुर जैसे कुछ जिलों में तो दलित समुदाय, आबादी के 25 प्रतिशत से भी अधिक हैं। इन जिलों में भीम आर्मी का काफी प्रभाव है। हालांकि अब आजाद समाज पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अपना विस्तार कर रही है।

अंबेडकरवादी सचिन ने लिखा कि “हम यहां सत्ता के लिए नहीं बल्कि ‘सत्ता में बहुजन की भागीदारी’ के लिए हैं। हम यहां मान्यवर कांशीराम के सपने को पूरा करने के लिए हैं।”

अंबेडकरवादी सचिन ने लिखा कि “सारी पार्टी देख ली अब की बार केतली #आजादसमाजपार्टी #आजादसमाजपार्टी 

आज़ाद समाज पार्टी की महिला नेता वंदना सोनकर ने I Support This #Hashtag के साथ ट्वीट किया

https://twitter.com/Vndnason/status/1481262581050265600?s=20

बिहार के आज़ाद समाज पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि “को लाना है। #आजादसमाजपार्टी #आजादसमाजपार्टी “

एक्टिविस्ट सुनीता कुमारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई @Bhimarmy_BEM व @ASP4UP आजाद समाज पार्टी लड़ रही है तो वोट भी “#आजादसमाजपार्टी (कांशीराम) Flag of Honduras को दें, तभी हम मजबूती से लड़ पाएंगे #आज़ादसमाजपार्टी ”

भीम आर्मी के सपने और उम्मीदें दोनों बड़े हैं। पर अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो मजबूत संगठन और चुनाव लडऩे के लिए धन बड़ी चुनौती है। फिर भी आसपा दलितों हितों की रक्षा, दलित समुदाय के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और महिला मुद्दों को लेकर अपनी पहचान बना रहा है।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *