झारखंड में आदिवासी विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार-पहले भी कर चुका था गलत हरकतें

Share News:

पीड़िता ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपी पहले भी गलत हरकत कर चुका है।

JHARKHAND NEWS : झारखंड से एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना एक बार फिर आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर में पैर न छूने पर दलित छात्र के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने के मामले में शिक्षक पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

घर में अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास :

दरअसल ये पूरा मामला झारखंड के राजगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आदिवासी महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है और वह राजगंज थाना क्षेत्र के लेदोडीह में किराये के घर में रहती है। आरोपी ने आदिवासी महिला को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें :तमिलनाडु के कांगेयम में कोई ठेकेदार नहीं ले रहा दलितों के लिए शौचालय बनाने का ठेका, झाड़ियों में जाने को मजबूर महिलायें शौच के लिए करती हैं सुबह का इंतजार

लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया :

वारदात के समय आरोपी आदिवासी महिला से उसके ससुराल का बकाया बिजली का किराया वसूलने आया था। जब आरोपी ने महिला को घर पर अकेला पाया तो उसने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के दौरान पीड़िता ने हल्ला मचाया तो गांव वाले जमा हो गए। जमा भीड़ को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपी पहले भी गलत हरकत कर चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!