UP में भूमिहीन दलितों-पिछड़ों को एक एकड़ जमीन की मांग कर रहा अंबेडकर जनमोर्चा चलायेगा गांव-गांव चेतना महासभा अभियान, श्रवण कुमार निराला लड़ेंगे चुनाव

Share News:

श्रवण कुमार निराला कहते हैं, भाजपा सरकार के दलित पिछड़े गरीब विरोधी होने की असलियत भी हम आम जनता को बतायेंगे। सरकार को अब हम चुनाव में जवाब देंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हम भाजपा को ​किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगे….

गोरखपुर। यूपी में भूमिहीन दलितों-पिछड़ों गरीबों को एक एकड़ जमीन देने की मांग को लेकर अंबेडकर जनमोर्चा लंबे समय से संघर्षरत है, यह बात अलग है कि इसकी कीमत इससे जुड़े नेताओं को जेल जाकर या फिर अन्य तरह का उत्पीड़न सहकर चुकानी पड़ रही है। मगर शासन-प्रशासन की तमाम धमकियों या फिर अन्य तरह की हरकतों से अंबेडकर जनमोर्चा पीछे नहीं हटा है, बल्कि अपनी इस मांग को लेकर और मुखरता से आवाज उठा रहा है।

अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला कहते हैं, हमारे संगठन से जुड़े लोग अब गांव-गांव चेतना जनसभा का आयोजन 10 मार्च 2024 से करेंगे। यह जनसभा अभियान लोकसभा क्षेत्र बांसगांव में किया जायेगा, यह पहला चरण है इसके बाद हम अन्य लोकसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम भी घोषित करेंगे।

गौरतलब है कि अम्बेडकर जन मोर्चा पिछले लंबे समय से लगातार दलित, पिछड़े, मुस्लिम, गरीब भूमिहीनों को प्रति परिवार एक-एक एकड़ जमीन दिलाने के लिये आन्दोलरत है। लगातार जन आन्दोलन के बाद भी योगी सरकार ने यह मांग नहीं मानी है, इसलिये अब संगठन पदाधिकारियों ने फैसला किया है कि योगी सरकार की वादाखिलाफी से हम पर्दा उठायेंगे। श्रवण कुमार निराला कहते हैं, भाजपा सरकार के दलित पिछड़े गरीब विरोधी होने की असलियत भी हम आम जनता को बतायेंगे। सरकार को अब हम चुनाव में जवाब देंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में हम भाजपा को ​किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगे।

अम्बेडकर जन मोर्चा द्वारा जनसभा के पहले चरण में 300 ग्रामसभाओं को चिंहित किया गया है। इन ग्रामसभाओं में अम्बेडकर जन मोर्चा के कार्यकर्ता जनसभा को सफल बनाने के लिये तैयारी प्रारम्भ कर चुके हैं।

अम्बेडकर जन मोर्चा कही कोर कमेटी ने यह फैसला लिया है कि बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला प्रत्याशी होंगे। सरकार गरीबों—शोषितों की बात सड़क पर जन आन्दोलन से नहीं सुन रही है, इसीलिये अब गरीब भूमिहीन जनता की आवाज उठाने के लिए इस आन्दोलन के नेतृत्वकर्ता श्रवण कुमार निराला को चुनाव जीताकर सांसद बनायेंगे, ताकि गरीबों की आवाज संसद में उठे, सरकार हमारी बात अगर सड़क से नहीं सुनेगी तो हम संसद में खड़े होकर सरकार को अपनी बात सुनने के लिए मजबूर करेंगे।

अम्बेडकर जन मोर्चा के सभी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं और समर्थकों से संगठन ने अपील की है कि गांव-गांव चेतना जनसभा को सफल बनाने और जनता को एकजुट करने के महाअभियान में जुट जायें।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *