बसपा द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने से पहले पहले तक मायावती द्वारा इंडिया एलायंस का हिस्सा बनने के तमाम कयास लगाये जा रहे थे, वहीं कुछ लोग दावा कर रहे थे कि वह भाजपा को समर्थन देंगी, मगर तमाम राजनीतिक कयासों को धत्ता बताते हुए बहन जी ने ये साफ कर दिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगी….
BSP Candidate List : आज 24 मार्च को लोकसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है। बसपा द्वारा जारी की गयी पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम हैं। जिन सीटों पर बसपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की हैं, वह सभी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती रही हैं। माना जा रहा है कि इन सीटों पर कुछ में से बसपा जीत दर्ज करेगी तो कई पर भाजपा और विपक्ष का खेल बिगाड़ने का भी काम करेगी।
बसपा ने सहारनपुर सीट से माजिद अली को टिकट दिया, जिनका इस इस सीट से कड़ा मुकाबला कांग्रेस के इमरान मसूद से होगा। अमरोहा सीट से BSP ने मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया है, यहां पर कांग्रेस की तरफ से पूर्व BSP नेता दानिश अली चुनाव चुनावी मैदान में हैं। ये वही सांसद हैं जो वो संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ विवाद को लेकर पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में रहे थे। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में बसपा ने दानिश अली को बसपा द्वारा पार्टी से तब निष्कासित कर दिया था, जब वह खुलकर महुआ मोइत्रा के पक्ष में बोले थे। महुआ मोइत्रा के समर्थन में बोलने के बाद “पार्टी विरोधी गतिविधि” के लिए मायावती ने पार्टी से निष्कासित किया था। इसी के बाद से कयास लगाये जा रहे थे कि दानिश अली सपा या कांग्रेस में से किसी एक पार्टी को ज्वाइन करेंगे और उन्होंने चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ज्वाइन कर ली, जिसके बाद उन्हें अमरोहा से टिकट दिया गया है।
बसपा ने गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी को चुनावी समय में उतारा है, वो समाजवादी पार्टी के राहुल अवाना और BJP के महेश शर्मा के लिए चुनौती खड़ी करेंगे। हॉट सीट मानी जाने वाली बुलंदशहर से BSP ने गिरीश चन्द्र जाटव को टिकट दिया, वो इससे पहले नगीना लोकसभा सीट से सांसद थे। वहीं मुजफ्फरनगर सीट से दारा सिंह प्रजापति बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर BJP की तरफ से संजीव बालियान मैदान में हैं, जो पिछले दस सालों से सांसद हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां हरेंद्र मलिक को टिकट दिया है।
इनके अलावा बसपा ने मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देवव्रत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है और कैराना से श्रीपाल सिंह पर दांव लगाया है।
बसपा द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने से पहले पहले तक मायावती द्वारा इंडिया एलायंस का हिस्सा बनने के तमाम कयास लगाये जा रहे थे, वहीं कुछ लोग दावा कर रहे थे कि वह भाजपा को समर्थन देंगी, मगर तमाम राजनीतिक कयासों को धत्ता बताते हुए बहन जी ने ये साफ कर दिया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेंगी। मायावती ने चुनावी गठबंधन या तीसरे मोर्चे की बातों को अफवाह करार दिया था।
मायावती ने कहा था कि बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत खबर है। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें। यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।