किसान बिल वापसी से पीएम पर भड़की कंगना ,कई सितारों ने व्यक्त किया आभार

Share News:

पीएम ने तीनों किसान बिल वापस लेने का फैसले के बाद से राजनैतिक और बॉलीवुड हर जगह से अलग अलग प्रतिक्रिया आणि शुरू हुई थी जिसमे पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में तीनों बिल वापस लेने की बात कही है. इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान संवैधानिक तरीके से निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी कर देंगे. फिल्म जगत से भी कई सेलेब्स ने अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है लेकिन कंगना रनौत इस फैसले पर भड़की हुई नजर आ रही हैं.

कंगना ने आनंद रंगनाथन के ट्वीट को अपने स्टोरी में लगाया हूं. जिसमें वो मौजूदा सरकार के इस फैसले को कायरतापूर्ण बता रहे हैं. आनंद ने लिख है कि आश्चर्यजनक, यह एक कायरतापूर्ण कार्य है. ये देश की प्रगति और विलास ही हार है. नरेन्द्र मोदी विपक्ष की तरह देश को कई दशक पीछे ले जा रहे हैं. भारत हार गया. अराजकता की विजय. बुरे दिन आने वाले हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से पीएम के फैसले पर रिएक्ट किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती हैं -दुखद, शर्मनाक, बिल्कुल अनुचित। अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है। उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे।’

तापसी पन्नू इस कानून के रद्द करने के पक्ष में थीं. उन्होंने इस कानून के रद्द के होने के बाद ट्विटर पर सभी को गुरुपूर्णिमा की बधाई दी. उसके बाद से लोगों ने इस ट्वीट को कृषि कानून के रद्द होने वाले फैसले से जोड़ना शुरू कर दिया.

बॉलीवुड के मसीहा एक्टर जिन्होंने कोरोना काम में गरीबों की मदद करके लोगों का दिल जीता है. उन्होंने ने भी ट्वीटर पर ट्वीट करके पीएम के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने लिखा,”ये आश्चर्यजनक खबर है! धन्यवाद पीएम मोदी कृषि कानून बिल वापस लेने के लिए. धन्यवाद किसानों का जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन किया. उम्मीद है इस श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन किसानों के घरों में खुशियां आएंगी.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1461558749424873475?s=20

ऋचा चड्ढा ने भी कई सारे किसान बिल कानून के रद्द से जुड़े ट्वीट को रिट्वीट किया. भूपेन्द्र चौधरी नाम के यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि जीत गए आप, आप की जीत सबकी जीत है. एक और ट्वीट में ऋचा एक ग्रीन टीशर्ट वाली फ़ोटो शेयर की जिसमे किसान की फ़ोटो दिख रही है. और कैप्शन लिखा सरबत दा भला.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *