‘बुल्ली बाई’ नाम के विवादास्पद ऐप की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। इस ऐप पर बिना अनुमति के 100 से भी ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की फोटो अपलोड की गई हैं। साथ ही फोटो के साथ प्राइस टैग लगाकर डील ऑफ द डे लिखा गया है। प्रमुख अभिनेत्री शबाना आज़मी, कई महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ऐप पर नीलामी के लिए अपलोड की गई ।
बुल्ली बाई ऐप में लापता छात्र नजीब अहमद की 65 वर्षीय मां फातिमा नफीस और खालिदा परवीन जैसी महिलाओ बुजुर्ग महिलाओं को भी इस ऐप के पीछे अपराधियों ने नहीं बख्शा। एक साल से भी कम समय में यह ऐसा दूसरा प्रयास था जब मुस्लिम महिलाओं को इस तरह नीलम किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में इससे मिलते-जुलते नाम वाला ‘सुल्ली डील्स’ ऐप बनाया गया था। इसे भी बुल्ली बाई ऐप की तरह गिटहब पर ही बनाया गया था। इस एप पर भी मुस्लिम महिलाओं की फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उठाकर अपलोड कर दी गई थीं। विरोध के बाद इस ऐप को हटा दिया गया, बुल्ली बाई ऐप भी काफी हद तक सुल्ली बाई एक की तरह ही है। यहां पर भी मुस्लिम महिलाओं की फोटो लगाई गई है और महिलाओं की फोटो के साथ प्राइस टैग भी लिखा हुआ है।
बुल्ली बाई गिटहब नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद था। एक सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक जैसे ही आप इसे खोलते हैं सामने एक मुस्लिम महिला का चेहरा आता है, जिसे बुल्ली बाई नाम दिया गया था। टि्वटर पर मजबूत प्रजेंस वाली मुस्लिम महिलाओं का नाम इसमें इस्तेमाल किया गया और उनकी तस्वीर को बुल्ली बाई के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, एक फेक नाम वाले एक टि्वटर हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा है और वो हैंडल जो की खलिस्तान को स्पोर्ट कर रही थी और लिखा है कि इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बुक किया जा सकता है।
खलिदा परवीन जो कि 50 साल के करीब हैं उनकी भी फोटो इस ऐप में नीलाम की गई है जिस पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई हैं।
Registered a FIR today against #BulliBai and #SulliDeals in hyd #CCS.Both @CPHydCity ji and #ACP Assured that they will investigate and try to find the culprits.
Thank you sir @hydcitypolice @SQMasood @syedmohammedd @zoo_bear @darab_farooqui @Human4Justice @ZakirAliTyagi pic.twitter.com/KMX2AKIjcS— Khalida Parveen (@kparveen2005) January 3, 2022
ALTNews के को-फाउंडर जुबेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “बुल्ली बाई: भारत की मुस्लिम महिलाएं फिर से ‘नीलामी’ के लिए ऐप पर है, ऐप पर 100 से अधिक महिलाओं को ‘नौकरियों के रूप में बिक्री के लिए’ प्रदर्शित किया।”
Bulli Bai: India’s Muslim women again listed on app for ‘auction’
The app, now taken down, displayed more than 100 women ‘for sale as maids’, with victims saying they have little hope of action by police.https://t.co/XeEt8PwQsP— Mohammed Zubair (@zoo_bear) January 2, 2022
द वायर की पत्रकार इस्मत आरा ने कहा कि “मुस्लिम महिलाओं को वर्ष की शुरुआत डर और घृणा की भावना से करनी पड़ी है”
It is very sad that as a Muslim woman you have to start your new year with this sense of fear & disgust. Of course it goes without saying that I am not the only one being targeted in this new version of #sullideals. Screenshot sent by a friend this morning.
Happy new year. pic.twitter.com/pHuzuRrNXR
— Ismat Ara (@IsmatAraa) January 1, 2022
रेडियो जॉकी सायमा ने ट्वीट करते हुए कहा “आपत्तिजनक #BulliDeals में #SulliDeals के समान मेरे सहित कई मुस्लिम नाम हैं, यहां तक कि नजीब की मां को भी नहीं बख्शा गया है. यह भारत की टूटी-फूटी न्याय व्यवस्था, एक जर्जर कानून-व्यवस्था व्यवस्था का प्रतिबिंब है। क्या हम महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश बनते जा रहे हैं?”
There are many Muslim names,including mine,in the obnoxious #BulliDeals , same as #SulliDeals
Even Najeeb's mother has not been spared. It's a reflection on India's broken justice system, a dilapidated law n order arrangement. Are we becoming the most unsafe country for women?— Sayema (@_sayema) January 1, 2022
एक ट्विटर यूज़र खुशबु खान ने पुरे मामले को एक के बाद एक आठ ट्वीट करके पिछले साल से लेकर अब तक हुए पुरे मामले की जानकारी दी उन्होंने विस्तार से पुरे मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
*Important Thread*
Within the span of one year, this 4th time when vocal Muslim women of India have been auctioned & humiliated through online platforms.
1. The 1st online auction was held by a youtube acc ‘Liberal doge’ which has 87k subscriber.
(1/8)#SulliDeals #BulliDeals
— خوشبو خان (@Khushbookhan_) January 2, 2022
दक्षिण एशियाई इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ऑड्रे ट्रुशके ने ट्वीट करते हुए कहा कि “इस भयानक दुर्व्यवहार का सामना करने वाली महिलाओं के साथ एकजुटता, हाल के वर्षों में भारत में पनपे कुप्रथा और इस्लामोफोबिया दोनों में निहित है।
https://twitter.com/AudreyTruschke/status/1477628063718461450?s=20
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर बहस छिड़ गई हैं और सभी ने मामले के पीछे आपराधियो के खिलाफ कारवाही मांग की हैं। द वायर की पत्रकार इस्मत आरा, जिनका नाम भी इस ऐप में है उन्होंने पुरे मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं उन्होंने कहा कि “सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी के पीछे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और परिणामी कार्रवाई के लिए मैंने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई है।”
UPDATE: A complaint has been filed by me with the Cyber Cell of Delhi Police for immediate registration of FIR and consequent action against people behind the auctioning of Muslim women on social media. #sullideals #BulliDeals @DelhiPolice pic.twitter.com/oX3ROLEgv1
— Ismat Ara (@IsmatAraa) January 1, 2022
जर्नलिस्ट राणा अय्यूब ने उन महिलाओ को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ” हम इसमें एकसाथ हैं, @IsmatAraa @khanthefatima @iamrana @_सायमा और अन्य बहादुर मुस्लिम महिलाएं, जो एक उद्दंड आवाज के साथ हैं, जो सत्ता में बैठे लोगों की चुप्पी और समर्थन से सक्षम इस विकृत #BulliDeals द्वारा चुप रहने से इनकार करती हैं।”
@नरेंद्र मोदी
Thoughts with each one of you. We are in this together @IsmatAraa @khanthefatima @iamrana @_sayema and the other brave Muslim women with a defiant voice who refuse to be silenced by this perverted #BulliDeals enabled by the silence and support of those in power. @narendramodi https://t.co/40VAxPtwQm
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) January 1, 2022
बुल्ली बाई ऐप पर नजीब की माँ की फोटो को भी डाला गया है जिस पर विनोद कापरी ने ट्वीट किया कि “5 साल 3 महीने से 52 साल की जो माँ फ़ातिमा अपने बेटे के लिए भटक रही है,बीमार घिनौने हिंदू कट्टरपंथियों ने उस माँ को भी नहीं छोड़ा।क्यों देश को तबाह करने पर तुले हो
@narendramodi? याद रखिएगा, इतिहास इस अहंकार और संवेदनहीनता को कभी माफ़ नहीं करेगा।
5 साल 3 महीने से 52 साल की जो माँ फ़ातिमा अपने बेटे के लिए भटक रही है,बीमार घिनौने हिंदू कट्टरपंथियों ने उस माँ को भी नहीं छोड़ा।
क्यों देश को तबाह करने पर तुले हो @narendramodi ? प्याद रखिएगा, इतिहास इस अहंकार और संवेदनहीनता को कभी माफ़ नहीं करेगा। https://t.co/Itwr5HbEUq pic.twitter.com/Gk6hl3eZ4y
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 2, 2022
फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने इस्मत आरा के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा में तुम्हारे साहस को सेल्यूट करती हूँ.
https://twitter.com/RichaChadha/status/1477628234837598208?s=20
बुल्ली बाई गिटहब नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद था। एक सोशल मीडिया यूजर के मुताबिक जैसे ही आप इसे खोलते हैं सामने एक मुस्लिम महिला का चेहरा आता है, जिसे बुल्ली बाई नाम दिया गया था। टि्वटर पर मजबूत प्रजेंस वाली मुस्लिम महिलाओं का नाम इसमें इस्तेमाल किया गया और उनकी तस्वीर को बुल्ली बाई के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, एक फेक नाम वाले एक टि्वटर हैंडल से इसे प्रमोट भी किया जा रहा है और वो हैंडल जो की खलिस्तान को स्पोर्ट कर रही थी और लिखा है कि इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बुक किया जा सकता है।