देश के पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू पर अभिनेता अजय देवगन बनाएंगे फ़िल्म

Share News:

पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू के बारे में कहा जाता है कि मैदान के बाहर भी उनके खाने पीने के बर्तन भी अलग रखे होते थे और उन्हें अपने बर्तन भी खुद साफ करने होते थे, ऐसा भी कहा जाता है कि खिलाड़ी उनके साथ बैठते भी नहीं थे, मगर हद दर्जे का जातिगत भेदभाव झेलने के बाद भी बालू ने हार नहीं मानी और वह आगे बढ़ते रहे….

 ENTERTAINMENT DESK : अजय देवगन की अभी हाल ही में 8 मार्च को शैताम फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके बाद उनकी फिल्में सिंघम अगेन और मैदान आएंगी। ऐसी भी ख़बर सामने आ रही है कि देश के पहले दलित क्रिकेटर “पलवंकर बालू” पर अजय देवगन फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :केंद्रशासित लद्दाख को छठी अनुसूची के तहत राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 17 दिन से अनशन पर बैठे हैं थ्री इडियट के रैंचो

अजय देवगन पर फिल्मों की बौछार :

दरअसल इस समय अजय देवगन उन अभिनेताओँ में शामिल हैं जिन पर  इन दिनों फिल्मों की बौछार है। जानकारी के मुताबिक अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “शैतान” सिनेमाघरों में लगी हुई है। सिंघम अगेन भी सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हैं। अजय देवगन की अगली फिल्म मैदान का ट्रेलर भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ‘ ‘औरो में कहां दम था’ भी संभवतः इसी साल रिलीज होगी. ‘रेड 2’ भी आने वाले प्रोजेक्ट्स में शामिल है।

यह भी पढ़ें :हर दिन 30 मिनट पैदल चलना सेहत के लिए बहुत ज़रूरी, शरीर के साथ दिल भी रहेगा जवान

कौन हैं पलवंकर बालू ?

दलित जाति से संबंध रखने वाले दलित नायक पलवंकर बालू का जन्म 19 मार्च 1876 को धारवाड़, बॉम्बे प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में एक चमार परिवार में हुआ था। पलवंकर बालू पहले भारतीय दलित क्रिकेट खिलाड़ी थे। इनके पिता ब्रिटिश भारतीय सेना की 112 वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट में एक सिपाही थे। आज से कई साल पहले पलवंकर बालू क्रिकेट की दुनियां में इस तरह छा गए कि राजा और अमीर पारसी भी उनके साथ क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर हो गए थें। क्रिकेट में पलवंकर बालू का कोई जवाब नहीँ था। अपने खेल से पलवंकर बालू ने क्रिकेट में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है।

यह भी पढ़ें :न्याय के लिए भटकते दलित युवक को लगाना पड़ा ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, बागपत में दबंगों ने खेत में ले जाकर पीटा था बेरहमी से

दलित क्रिकेटर पर बनेगी फिल्म :

सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे वो तिग्मांशु धूलिया के साथ बनाएंगे। अजय देवगन इस फिल्म से बतौर अभिनेता काम नहीं करेंगे बल्कि बतौर प्रोड्यूसर जुड़ेंगे। काफी समय से तिग्मांशु कोई अच्छा प्रोड्यूसर ढूंढ़ रहे थे। अब अजय देवगन ने उनका हाथ थाम लिया है। तिग्मांशु ने 2017 में ही यह कहा था कि वो पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू की बायोपिक बनाना चाहते हैं और इसमें वो बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें :राख से होली खेलने वाले आदिवासियों के बारे में जानते हैं आप, जानिए इसकी दिलचस्प वजह

फिल्म के लिए परिवार की सहमति :

फिल्म के लिए उन्होंने रामचंद्र गुहा की किताब A Corner of a Foreign Field: The Indian History of a British Sport के राइट्स भी ले लिए हैं। साथ ही बालू के परिवार से भी फिल्म बनाने की सहमति ले ली है। फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर को लेकर अभी फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अब जब अजय देवगन फिल्म से जुड़ गए हैं, तो फिल्म की कास्टिंग प्रोसेस में तेजी आने की संभावना है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *