दलित परिवार में बलात्कार व हत्याकांड मामले पर बोली प्रियंका गाँधी वाड्रा, यूपी में जब दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं तो क्यों मनाए संविधान दिवस

Share News:

प्रयागराज जिले के गंगापार फाफामऊ के एक गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, ऐसे में संविधान दिवस मनाने का क्या औचित्य है. पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा साझा करने के बाद प्रियंका ने कहा, “इससे पहले इस परिवार के साथ 2019 में फिर 2020 में और 2021 के सितंबर में मारपीट की गई और अब उनकी हत्या कर दी गई.”

पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा साझा करने के बाद प्रियंका ने कहा, “इससे पहले इस परिवार के साथ 2019 में फिर 2020 में और 2021 के सितंबर में मारपीट की गई और अब उनकी हत्या कर दी गई.” भाजपा सरकार को इस घटना के बाद से सभी पार्टियों ने जिम्मेदार ठहराया हैं उनका मानना हैं कि कानून व्यवस्था की जो हालत हैं वो सिर्फ भाजपा के कारण हुई हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी चीफ ने भी इस पर सवाल उठाए हैं कि आखिर क्यों भाजपा सरकार गुंडो को संरक्षण दे रही हैं,

हालंकि उनके प्रयागराज जाने और दलित परिवार से मिलने के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया हैं जिस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, “वे कुछ भी कह लें, मैं लोगों की आवाज उठाती रहूंगी. मैं इनके खिलाफ लड़ती रहूंगी. जहां अन्याय हो रहा है वहां जाती रहूंगी और मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी. आगरा को देखिये वहां अरुण वाल्मिकी का साथ क्या हुआ. हाथरस में क्या हुआ, यहां क्या हो रहा है. दलितों पर जो अत्याचार हो रहा है क्या सब चुप बैठकर देखते रहेंगे. उन्हें जो वीडियो दिखाया गया है और जो बताया गया है, उसको लेकर वह हिल गई हैं. पूरा परिवार दहशत में है और परिवार के लोग कह रहे हैं कि उनके साथ क्या होगा पता नहीं. पुलिस से इन्हें सहयोग नहीं मिला. पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि जब वे शिकायत करने थाना जाती थीं तो पुलिस वाले उनका मजाक उड़ाते थे.”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *