कर्नाटक : कांग्रेस सरकार में फिर हुई दलित नेता की हत्या

Share News:

मामला कर्नाटक राज्य के जिले रायचूर का है। जहां एक दलित नेता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार, मृतक दलित नेता प्रसाद के कांग्रेस नेता और वर्तमान कैबिनेट मंत्री एसएन बोसराजू के करीबी सहयोगी थे और उन्होंने दलित आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया था। ऐसी आंशका जताई जा रही है कि इस हत्या की मुख्य वजह कोई पुरानी रंजिश हो सकती है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें :OBC समुदाय के लोगों ने दलित को गरबा करने से रोका, जातिसूचक गालियों देकर पीटा

क्या है पूरा मामला ?

सोमवार 30 अक्टूबर को कर्नाटक के जिले रायचूर में 40 साल के दलित नेता “प्रसाद” पर 4 अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई। दलित नेता प्रसाद रायचूर जिले के रबबंकल गांव के निवासी थे।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं  BSP सुप्रीमों मायावती ?  

 

DALIT LEADER PRASAD

 

मीडिया रिपोर्ट ने क्या कहा ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रसाद पर हमला उस समय किया गया जब वह सुबह अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहे थे। अज्ञात लोग दलित नेता प्रसाद का खेत के पास इंतज़ार कर रहे थे और हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :Roorkee: मंगलौर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, तीन दिन से थे वेंटिलेटर पर

पुलिस ने क्या कहा ?

रायचूर जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल बी ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि इस हत्या की मुख्य वजह कोई पुरानी रंजिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता ने क्यों कहा “I.N.D.I.A गठबंधन के लिए ज़रूरी हैं BSP सुप्रीमों मायावती” , जानिए

पुलिस अधीक्षक निखिल बी ने कहा कि प्रसाद के परिवार के लोगों के शिकायत के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। निखिल बी ने यह भी कहा कि हमनें आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुरानी रंजिश के कारण हत्या होने का संदेह है।

 

CONGRESS LEADER SHRINIVAS

यह भी पढ़ें :औद्योगिकरण और सामाजिक, आर्थिक विकास पर डॉ आंबेडकर की राय ??  जानिए

पहले भी हो चुकी है दलित नेता की हत्या :

ऐसा ही एक अन्य मामला 23 अक्टूबर सोमवार का है जहां कोलार जिले में श्रीनिवाससौर के बाहरी इलाके में बाइक सवार 6 अज्ञात लोगों ने एक दलित नेता पर धारदार हत्यार से हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई। दरअसल यह घटना कांग्रेस और दलित नेता एम श्रीनिवास उर्फ पार्षद श्रीनिवास के साथ हुई। श्रीनिवास कर्नाटक के गृह मंत्री, परमेश्वर के करीबी सहयोगी थे। हालांकि पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सवाल है कि दलितों की हितैषी बनने वाली कांग्रेस पार्टी के लगातार दलित समर्थकों औऱ नेताओं की हत्या पर कांग्रेस चुप क्यों हैं ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!