आगरा में दलित महिला के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने बनाया शिकार

Share News:

उत्तर प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार अपनी चरम सीमा पर पहुँच चूका है।ये कहना गलत नही होगा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो चूका है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले थाना पिनाहट ग्राम मनसुखपुर से बीते सोमवार को सामने आई है जहां लिफ्ट देने के बहाने एक 25 वर्षीय दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की छानबीन शुरू कर दी गई है। उधर पीड़िता के पति ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया है कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ साइकिल पर ससुराल से घर लौट रहा था। किसी काम से महिला बाजार रुक गई और घर पैदल आते वक्त रास्ते में पूर्व प्रधान अभिषेक त्यागी और मौजूदा प्रधान पति अमरकांत त्यागी ने उसको लिफ्ट देने के बहाने स्कॉर्पियो में बि� ा। लिया जिसमें पहले से ही चालक और दो लोग और मौजूद थे। गांव के एक सुनसान रास्ते पर बंद पड़े नलकूप पर पूर्व प्रधान ने गाड़ी को रुकवा दिया जहां पर महिला के साथ पूर्व प्रधान एवं उसके साथियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और महिला को बेहोसी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उधर पिनाहट थाना प्रभारी का कहना है कि हमने प्राथमिकी धारा 354, 376D,504,और 120 बी के तहत दर्ज कर ली है। अपराधियों के घर दबिश दी जा रही है।बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे उधर महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

थाना पिनाहट क्षेत्र अंतर्गत, गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए, टीमों का ग� न कर, की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #SSP_AGRA @gmraj29 द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra pic.twitter.com/FAxfSgLeTZ

— AGRA POLICE (@agrapolice) June 22, 2021

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!