हरियाणा : प्रश्न का जवाब नहीं दे पाया तो प्रिंसिपल ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा

Share News:

हरियाणा के हिसार में प्रिंसिपल ने दलित छात्र की बेरहमी से पिटाई की। मामला जिले के आर्यनगर के एक सरकारी स्कूल का है। जानकारी के मुताबिक दलित छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता है औऱ 9 साल का है। घटना 23 अगस्त की है। रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के प्रिंसिपल ने दलित छात्र से एक सवाल पूछा था जिसका सवाब दलित छात्र नहीं दे पाया जिस पर प्रिंसिपल मनोज कुमार ने दलित छात्र को पीटना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल ने दलित बच्चे की इतनी बेरहमी से पीटाई की कि दलित बच्चा डर से सहम गया।

यह भी पढ़े : Election news :  मायावती ने कसा भाजपा-कांग्रेस पर तंज, लोकसभा चुनाव को लेकर की ये बड़ी घोषणा

परिवार ने क्या कहा :

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक आजाद नगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर GSSS आर्यनगर के प्रिंसिपल मनोज कुमार के खिलाफ SC, ST और JJ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पीढ़ित बच्चे के भाई विकास कुमार के मुताबिक उसके मामा का 9 वर्षीय लड़का आर्य नगर के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार ने 23 अगस्त को दोपहर करीब डेढ़ बजे प्राइमरी स्कूल के बच्चों से सवाल जवाब किए। जब उसके मामा के बेटे को प्रश्न नहीं आया तो उसकी जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़े : संत रविदास पर राजनीति कर दलित-आदिवासियों का वोट इकट्ठा कर रही है कांग्रेस और भाजपा ?

पेशाब में खून आया :

विकास के पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिटाई के दौरान बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर भी चोट लगी। हमें किसी ने स्कूल से बताया कि प्रिंसिपल ने बच्चों को बुरी तरह पीटा है। इसके बाद वे स्कूल गए और बच्चे को लेकर आए। विकास ने ये भी बताया की बच्चे के पेशाब में खून आया था। जिसके बाद उसे आर्यनगर के CHC में दाखिल करवाया। बाद में उसे हिसार सिविल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश : दलित महिला से छेड़छाड़, खेत में नग्न अवस्था में छोड़ कर फरार हुए जातिवादी

परिजनों के मुताबिक प्रिंसिपल ने एक दलित छात्रा की भी पिटाई की थी, लेकिन छात्रा का परिवार ने गरीब होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *