राजस्थान के नागौर में छात्र का सरनेम देख कर जाट शिक्षक को आया गुस्सा, तोड़ा बच्चे का हाथ

Share News:

राजस्थान के नागौर में एक शिक्षक ने अपने ही छात्र को बेरहमी से पिटा। शिक्षक ने छात्र के साथ इस हद तक मारपीट की कि उसके हाथ में फ्रेक्चर हो गया। छात्र का कसूर बस इतना था कि शिक्षक के कहने पर उसने दस्तावोज़ो पर अपने सरनेम के साथ सिग्नेचर कर दिए। सिग्नेचर में सरनेम को देख कर शिक्षक आगबबूला हो गया। उसने पहले छात्र के साथ गाली गलौज की जब छात्र ने गाली देने के लिए मना किया तो शिक्षक को और गुस्सा आ गया और उसने छात्र को बुरी तरह से पीट डाला।

12वी कक्षा में पढ़ रहा है छात्र:

30 अगस्त को छात्र के पिता बालू राम ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि उसका बेटा शिव मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्धालय में पढ़ता है। शिव मेघवाल 12वी कक्षा में है। 26 अगस्त की सुबह शिव मेघवाल रोज़ाना की तरह ही स्कूल गया था लेकिन लगभग दोपहर दो बजे स्कूल के तीन से चार लोग उसे लेकर घर आए। उन्होंने शिव मेघवाल को घर के दरवाज़े पर छोड़ दिया। शिव के साथ क्या हुआ इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी। हम सब उस वक्त पुष्कर में थे।

प्रतिकात्मक तस्वीर

सरनेम को लेकर हुआ था विवाद:

शिव मेघवाल ने अपने परिवार को बताया कि उसके शिक्षक जगदीश बिज़ारणियां ने उससे दस्तावेज़ो पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। जब उसने हस्ताक्षर किए तो उसमें उसका सरनेम (मेघवाल) देख कर जाट शिक्षक तैश में आ गया। पहले उसने गालियाँ दी जिसका विरोध करने पर शिक्षक ने उसके साथ मारपीट भी की। शिक्षक जाट समुदाय का है और छात्र दलित है इसी कारण से शिक्षक ने छात्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। बहरहाल, शिव के पिता का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच राज़ीनामा चल रहा है।

दूसरी तरफ़ शिव के हाथ में फ्रेक्चर होने की बात पर नागौर के उप अधिक्षक का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है लेकिन बाहर है इसलिए उहोंने अभी तक मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं देखी है।

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *