भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। आज़ाद जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे कोविड सहायकों की नौकरी के आंदोलन में शामिल होने जयपुर पहुंचे थे.
करीब रात 12 बजे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था। भीम आर्मी के बड़े पदाधिकारियों जैसे भीम आर्मी के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु वाल्मीकि का कहना है की जयपुर पुलिस ने चंद्रशेखर आज़ाद को आधी रात को गिरफ्तार किया है , और हमे अभी तक पता नहीं चला है की चंद्रशेखर आज़ाद को कहां रखा गया है.
पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायक के समर्थन में आज चन्द्र शेखर आज़ाद जी के आह्वान पर विशाल धरना प्रदर्शन होना था लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर तानाशाही का परिचय देते हुए चन्द्र शेखर आज़ाद जी को अरेस्ट किया है। #ReleaseChandraShekhar pic.twitter.com/xg9O0BAP1d
— Bhim Army-Uttar Pradesh (@BA4UttarPtadesh) July 2, 2022
क्यों गए थे चंद्रशेखर आज़ाद जयपुर
जयपुर में कुछ महीनों से कोविड सहायकों को नौकरी देने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है , शहीद स्मारक पर सैकड़ों कोविड सहायक इस मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे है, चंद्रशेखर आज़ाद को इस आंदोलन में शामिल होना था लेकिन उससे पहले ही चंद्रशेखर आज़ाद को जयपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .
यह भी पढ़िए- https://dalittimes.in/muhammad-zubairs-arrest-an-attack-on-journalists/
जैसे ही देश के युवाओं को चंद्रशेखर आज़ाद की गिरफ़्तारी का पता चला देश के युवाओं का गुस्सा राजस्थान की गेहलोत सरकार पर फूटने लगा और चंद्रशेखर आज़ाद की रिहाई की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी है, चंद्रशेखर आज़ाद की रिहाई को लेकर #ReleaseChandrashekharAzad के साथ देश का युवा जोड़ रहा है.
लेखक – इमरान
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।