चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी चेतावनी कहा-जल्द और बड़े आंदोलन के लिए लौटूंगा

Share News:

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद ने रिहा होने के बाद ओबीसी आंदोलन में पुलिस द्वारा सैकड़ो लोगो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान को वापस बड़े आंदोलन के साथ आने की चेतावनी दी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “बीजेपी और @ChouhanShivraj ये कान खोल कर सुन लो कि ओबीसी के अधिकारों की जो लड़ाई आज शुरू हुई है। जिस तरह आज आपकी पुलिस ने भीम आर्मी, ओबीसी महासभा और जयस के हज़ारों कार्यकर्ताओं का दमन किया है, उसे हम भूलेंगे नहीं। मैं जल्द और बड़े आंदोलन के लिए लौटूंगा। हमारी मांगे माननी पडेंगी।”

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “इतना तो याद होगा @ChouhanShivraj जी चुनाव के फॉर्म में OBC भरते हो। खैर जनता याद दिला देगी। एक बहुजन से इतना डर की एयरपोर्ट पर पूरी पुलिस फोर्स बैठा दी। अधिकार मांगने पर मेरे भाइयों की गाड़ी तक तोड़ डाली। RSS के एजेंटों सुन लो गाड़िया तोड़ सकते हो हमारे हौसले नहीं। जल्द मिलेंगे।”

मध्य प्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति गर्मा हुई है। राजधानी भोपाल में रविवार को ओबीसी महासभा ने विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें भीम आर्मी चंद्रशेखर आजाद और हज़ारो लोग हिस्सा लेने पहुँचे लेकिन ओबीसी महासभा में हिस्सा लेने आ रहे सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।और साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने भोपाल एयरपोर्ट से ही हिरासत में लिया।और देखते ही देखते ओबीसी महासभा भोपाल छावनी में तब्दील हो गया। सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए और शहर के प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर चन्द्रशेखर आज़ाद को रिहा करने के लिए ट्विटर पर दिन भर #ReleaseChandrashekharAazad ट्रेंड होता रहा। आपको बता दे कि भोपाल एयरपोर्ट पर पूरे दिन डिटेन रखने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली रवाना कर दिया गया।

आज़ाद समाज पार्टी के नेता आज़ाद अनिकेत धौनक ने ट्वीट किया कि “आंदोलन की आज तो शुरुआत कर दी है शिवराज चौहान जी ने चंद्रशेखर आजाद जी चुप बैठने वाले नहीं अब खेला नहीं होगा अब कबड्डी होगी”

ऑल इंडिया परिसंघ ने जुलूस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”कल RSS का भोपाल में जुलूस निकलवाने वाली भोपाल पुलिस आज उसी भोपाल में कई बहुजन सँगठन के लोगों को कोविड के नाम पर गिरफ़्तार कर रही है। देशवासियों को मूर्ख बनाना बन्द करो !”

दिलीप मंडल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भोपाल में आज ओबीसी आंदोलन पर हुए पुलिस जुल्म और अत्याचार की एक झलक। @ChouhanShivraj  @drnarottammisra आपने जो कराया, वह तो इतिहास में दर्ज हो गया।”

 

क्या हैं मामला-
राज्य के ओबीसी संगठन 27 फीसदी आरक्षण की मांग के साथ पिछले कई समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। ओबीसी महासभा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने को लेकर नाराज है ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रशासन को पूर्व में सूचना दे दी थी कि वे 2 जनवरी को सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

संगठन लगातार ये मांग कर रहें है कि ओबीसी आरक्षण 27% कर संसद या 9वीं अनुसूची में शामिल करने, बीजेपी सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग को 51% आरक्षण दिया जाए और अनुसूचित जाति को 8 प्रतिशत आरक्षण के बजाए जनसंख्या के अनुसार 16% आरक्षण दिया जाये, साथ ही अनुसूचित जनजाति को 14% आरक्षण के बजाए जनसंख्या प्रतिशत के अनुसार 20% आरक्षण दिया जाये।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

One thought on “चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी चेतावनी कहा-जल्द और बड़े आंदोलन के लिए लौटूंगा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *