जाति और धर्म भारत देश में हमेशा से राजनीति का केंद्र रहा है, नेता कितने ही बड़े -बड़े भाषण दे परन्तु जाति और धर्म के अफीम से दूर नहीं रखते देश की जनता को और अब तो लगता है की यह बीमारी देश की सरकार खोले आम कर रही है।
अग्निपथ योजना को लेकर मोदी सरकार देश के युवाओं से पूछ रही है की आपकी जाति और धर्म क्या है, इस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा की सरकार बताए की अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ देश में की, सेना में भर्ती को लेकर देश के युवाओं से उनकी जाति और धर्म पूछा गया हो , तो सरकार को अब क्या जरूरत पड़ गई है, यह करने की।
देश के रक्षा मंत्री का जबाब
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जब पूछा गया की अग्निपथ योजना में सरकार देश के युवा, जो सेना में जाना चाहते हैं उनसे उनका धर्म और जाति क्यों पूछ रही है, तो रक्षा मंत्री की का कहना है की यह व्यस्था अंग्रेजो के शासन काल से चली आ रही है….
सुनिए हमारे देश के रक्षा मंत्री जी को और ध्यान से सुना, अमृत काल में अंग्रेजो की व्यवस्था लेके चल रहे हैं. pic.twitter.com/x66zBZ7Dwu
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) July 19, 2022
देश के जाने – माने पत्रकार दिलीप मंडल ने सरकार से पूछा है की
जाति जनगणना न कराने वाली सरकार सेना में भर्ती के लिए पहली बार जाति का सर्टिफिकेट मांग रही है…..
जाति जनगणना न कराने वाली सरकार सेना में भर्ती के लिए पहली बार जाति का सर्टिफिकेट मांग रही है । @Profdilipmandal pic.twitter.com/HHGXX2O4Vq
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) July 18, 2022
आम आमदी पार्टी के राज्य सभा संसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला
मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चूका है। क्या मोदी जी दलितों / पिछड़ों / आदिवासियों को सेना में भर्ती के काबिल नहीं मानते …
सेना भर्ती में जाति पूछे जाने पर आम आदमी पार्टी के नेता @SanjayAzadSln का मोदी सरकार पर हमला। pic.twitter.com/SDsvWxuIS6
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) July 19, 2022
बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है की
जात ने पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की…
सेना भर्ती में जाति पूछे जाने पर @yadavtejashwi का मोदी सरकार और RSS पर हमला । pic.twitter.com/vCQvTe0c8D
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) July 19, 2022
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।