उत्तरप्रदेश में दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार चरम पर है। यूपी के अमेठी के मोहनगंज थाना इलाके से एक 10 साल की मासूम दलित बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
■ 10 साल की दलित बच्ची के साथ रेप
परिजनों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक 30 अगस्त की दोपहर जब बच्ची गांव में खेल रही थी, तब मौका मिलते ही गांव में रहने वाला एक लड़का बच्ची को जबरन खेत में उठा ले गया। खेत में ले जाकर आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की उम्र 17 साल बताई जा रही है।
■ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बच्ची को लगातार तीन दिन से रक्तस्राव हो रहा था। बच्ची की ऐसी हालत में देख परेशान परिजन जब पीड़िता को डॉक्टर के पास ले गए तब बच्ची ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया। जिसके बाद पिता ने शंकर गंज पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस उपाधीक्षक तिलोई अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।