उत्तरप्रदेश: देवरिया में बाइक से ठोकर लगने पर दलित युवक की पीट पीटकर कर दी हत्या

Share News:

उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के देवरिया (deoria) में दलित युवक (dalit boy) की बाइक (bicycle) से ठोकर लगने से एक बुजुर्ग घायल हो गया। ठोकर लगने से बुजुर्ग के पैर में फ्रेक्चर आया जिसके बाद बुज़ुर्ग के रिश्तेदारों ने दलित युवक को लाठी डंडो से इस हद तक पीटा की अस्पताल में इलाज के दौरान दलित युवक की मौत हो गयी। घटना सुरौली थाना इलाके के जददु परसिया निवासी नगीना प्रसाद का नवासा मदनपुर थाना क्षेत्र के पिडरी गांव की है।

यह भी पढ़े: पुण्यतिथि विशेष: रोहित वेमुला के रूप में हमने एक क्रांतिकारी युवा लेखक को खो दिया

वहीं मामला 13 जनवरी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मदनापुर थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और एससी-एसटी एक्ट (SC,ST act) में मामला दर्ज किया गया है वहीं युवक की मौत के बाद धारा 302 के तहत भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: क्या मायावाती प्रधानमंत्री बन सकती हैं?

क्या था पूरा मामला:

मीडिया (media) रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 13 जनवरी के है जब दलित युवक केतन अपनी बाइक लेकर ईंटो के भट्टे से निकलना था। रास्ते में उसकी बाइक से बुज़ुर्ग उग्रसेन यादव (ugrasen yadav) को ठोकर लग गयी। ठोकर लगने के बाद केतन डर गया और ईंट के भट्टे पर वापस आ गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर (साभार: दलित टाइम्स)

कुछ देर बाद उग्रसेन यादव के रिश्तेदार गुजेसर यादव, राम हंस यादव, शैलेश यादव, श्रीराम यादव, रामप्रवेश यादव और राजू यादव ईंट के भट्टे पर लाठी डंडो के साथ पहुंचे और केतन को बुरी तरह पीटा। बीचबचाव करने आए केतन नगीना प्रसाद को और उसकी माँ को भी आरोपियों ने लाठी डंडो से पीटा और फरार हो गए। बता दें कि बाइक से ठोकर लगने से बुज़ुर्ग उग्रसेन यादव के पैर में फ्रेक्चर की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़े: उत्तरप्रदेश : हाथरस में दलितो के घर से हिंदु-देवताओं की तस्वीरें हटाने पर विवाद,पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प

इलाज के दौरान मौत:

घटना की सूचना मिलने पर 112 मोके पर पहुंची और घायल दलित युवक को महऋषि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज (medical college) इमरजेंसी ( emergency)में भर्ती कराया जहां दलित युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज (gorakhpur medical college) रेफर कर दिया।

gourakhpur medical college (image: wikkipedia)

 

16 जनवरी की रात इलाज के दौरान केतन की मौत हो गयी। केतन अपने परिवार के साथ पिण्डरी गांव में रहता है और पास में ही खजूरी तिवारी स्थित धीमा यादव के ईट-भट्टे पर पूरे परिवार के साथ मजदूरी का काम करते था। जिसकी मोत 16 जनवरी को को बुरी तरह से पिटे जाने की वजह से हो गयी।

यह भी पढ़े: मध्यप्रेदश: खंडवा में दलित छात्रा से शादी का झांसा देकर सवर्ण लड़के ने किया रेप

पुलिस ने 6 पर दर्ज किया मामला:

मदनपुर थाना प्रभारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 13 जनवरी को युवक की बेरहमी से पिटाई की गई थी। इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं दलित युवक की मौत के बाद IPC की धारा 302 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को दलित युवक की मृत्यु के बाद 17 जनवरी को बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव को गांव भेज दिया गया। पुलिस (police) ने मौके पर पहुंच कर परिवार के साथ शव का अंतिम संस्कार करवाया। बहरहाल, दलित युवक को बेरहमी से पीटने वाले 6 आरोपी गुजेसर यादव, राम हंस यादव, शैलेश यादव, श्रीराम यादव, रामप्रवेश यादव और राजू यादव फरार हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *