उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक दलित महिला ने राशन बांटने वाले कोटेदार पर उसके साथ बदसलूकी और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब उसने पिछले महीने का राशन कोटेदार से मांगा तो वो दलित महिला पर बिफर पड़ा। कोटेदार ने दलित महिला के साथ मारपीट की, कोटेदार ने महिला को भद्दी गालियां भी दी। मामला सदर तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण गांव का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: उत्तरप्रदेश : हाथरस में दलितो के घर से हिंदु-देवताओं की तस्वीरें हटाने पर विवाद,पुलिस के साथ हुई हिंसक झड़प
कोटेदार ने दलित महिला के साथ कि मारपीट:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बीते मंगलवार का है जब सिकंरपुर कर्ण गांव में राशन वितरण के दौरान जमकर बवाल हुआ। राशन लेने पहुंची दलित महिला शारदा देवी ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि उसने दिसम्बर महीने में राशन वितरण करने वाले रजिस्टर पर अंगूठा लगवा लिया था लेकिन राशन जनवरी महीने में लेने को कहा था। अब जब उसने पिछले महीने का राशन मांगा तो कोटेदार बिफर पड़ा। गुस्से में कोटेदार ने अपनी पिता के साथ मिलकर दलित महिला के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए उसे राशन की दुकान से भगा दिया।
यह भी पढ़े: संघर्ष का पर्याय : बहनजी
महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट:
दलित महिला ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बीघापुर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। दलित महिला ने अपनी शिकायत में कोटेदार और उसके पिता पर खुद के साथ मारपीट करने, गालियां देने और डंडा लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया है।
बहरहाल, बीघापुर के प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जांच हल्का पुलिस के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद को सौंप दी है। वहीं गांव वालों का कहना है कि कोटेदार आए दिन राशन की लेकर किसी न किसी से झगड़ता ही रहता है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: जालौन में गर्भवती दलित महिला की डिलीवरी में सरकारी नर्स की लापरवाही, बच्चे की मौत
कोटेदार कर रहा है राशन की कालाबाज़ारी:
दिसम्बर 2022 में केंद्र सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई थी देश के 80 करोड़ लोगों को दिसम्बर 2023 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। लेकिन कोटेदार बीच में ही राशन की हेराफेरी कर देते हैं। दलित महिला शारदा देवी के साथ भी कोटेदार ने यही किया। कागज़ों लर उसका अंगूठा लगवा लिया लेकिन राशन देने की बात आई तो उसके मारपीट कर और गालियां देकर उसे भगा दिया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।