200 रूपए के लिए सवर्णों ने ले ली दलित की जान, यूपी के मुजफ्फरनगर का मामला

Share News:

साल 1976 की एक बड़ी फेमस फिल्म थी फिल्म का नाम था सबसे बड़ा रूपया… इस फिल्म का एक गाना काफी हिट हुआ जिसके बोल थे… न बीबी, न बच्चा, न बाप बड़ा, न मइय्या.. the hole thing is that की भईय्या सबसे बड़ा रुपया…..आज इन पंक्तियों को सच करती है यूपी के मुजफ्फरनगर की घटना जहां सवर्णों के लिए 200 रुपए इतने मायने रखते कि उन्होने एक दलित युवक की जिंदगी को ताक पर रख दिया.

यह भी पढ़े: जयंती विशेष: जननायक कर्पूरी ठाकुर, बिहार के वो सीएम जिन्हें नारे की आड़ में दी जाती थी गालियाँ                                                                         

बंदूक लेकर दलित युवक के घऱ पहुंचे सवर्ण :

बता दे कि घटना मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के राजपुर कला गांव की है. दरअसल मंगलवार देर शाम गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों को लेकर विवाद शुरु हुआ. जिसमें एक दलित युवक का उसके गांव में ही रहने वाले मोहित चौधरी के साथ 200 रुपये को कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा बन गया कि मोहित चौधरी अपने पिता राजेंद्र चौधरी के साथ बंदूक लेकर दलित युवक संजीव के घर जा पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

तस्वीर : सोशल मीडिया

 

यह भी पढ़े:  भीम आर्मी का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,जानिए क्या है वजह       

बच्चों पर भी की फायरिंग :

बाप-बेटों की इस अंधाधुंध फायरिंग में संजीव, उसका भाई मोहित और उसके दो बच्चें सूर्या और दीया भी घायल हो गए। गोली लगते ही लहूलुहान होकर दलित संजीव और उसका भाई मोहित जमीन पर जा गिरे। फायरिंग की आवाज  और घायलों की चीख से गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों को आते देख आरोपी संजीव चौधरी वारदात को अंजाम देकर अपने पिता समेत घटना स्थल से फरार हो गया, गांव वालों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत जानसठ सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने  संजीव को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहित और दोनों बच्चों को इलाज अभी भी जारी है.

 

यह भी पढ़े: राजस्थान: दलित मजदूर को पानी की बूंद को तड़पाया, हुई मौत        

मामले पर पुलिस का बयान :

घटना के बाद से ही पूरे गांव के लोग सदमे में है हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि कोई कैसे 200 रुपये की खातिर किसी की जान कैसे ले सकता है? कोई कैसे मात्र 200 रुपए के लिए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है? फिलहाल गांव में जानसठ सीओ और जानसठ कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।

मामले में एसएसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘200 रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसको लेकर फायरिंग की गई। वारदात में एक की मौत हुई। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!