मंदिर में काम करने पर सवर्णों ने की दलित की पिटाई, गांव छोड़ने के लिए दलित पर बना रहे हैं दबाव

Share News:

“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मंदिर में काम करने की, तुम यहां काम करोगे ? चलो भागो यहाँ से” उत्तरप्रदेश के औरेय्या में मंदिर में काम कर रहें दलित व्यक्ति को सवर्णों ने यही बात कहते हुए जातिसूचक गालियाँ दी और उस पर थप्पड़ो की बरसात करना शुरू कर दिया। मामला औरेय्या के फफूंद थाना क्षेत्र का है। जहाँ नगर के एक मोहल्ला निवासी दलित व्यक्ति नरेश कटरा मनेपुर के शिव मंदिर में काम कर रहा था तभी गांव के छुट्टू पांडे, प्रीति पांडे, बलराम पांडे और पुनित पांडे ने मंदिर में धुसकर दलित नरेश की पिटाई करनी शुरू कर दी।

भारत जोड़ो यात्रा: राजस्थान में दलित उत्पीढ़न पर क्यों चुप हैं राहुल गांधी ?

 

इतना ही नहीं चारों ने दलित व्यक्ति नरेश को धमकाया की वह गांव छोड़कर चला जाए। पीड़ित नरेश के मुताबिक चारों लगातार उसे परेशान कर रहें है और गांव छोड़ने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं।

थाने में दर्ज है मुकदमा:

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही वीडियो में पीड़ित ने बाताया है कि मामले को लेकर उसने फफूंद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि उसे अभी इस बात की पुष्टी नहीं है कि पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही की है या नहीं। वहीं पीड़ित का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही चारों सवर्णें जिनमें पुनित पांडे, रमेश पांडे, और जिलाबदार समझौते के लिए उस पर दबाव बना रहें हैं। कह रहें हैं कि मुकदमा वापस लो या गांव छोड़ कर चले जाओं। वहीं मामले पर औरेय्या पुलिस का कहना है कि थाना फफूंद में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवयश्क कार्यवाही के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

घर छोड़ने को मजबूर दलित परिवार:

पीड़ित का कहना है कि सवर्णों की धमकियों से परिवार परेशान हो चुका है। इसलिए पीड़ित नरेश ने अपने घर पर “यह मकान बिकाऊ है” लिख लिया है। जैसे ही मकान बिकेगा दलित परिवार गांव छोड़कर चला जाएगा।

इनकी जातिवादी सोच के कारण ही नौकरियों में हजारों पद खाली पड़े हैं : मायावती

 

बता दें कि दलित परिवार को यह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला है जहाँ से अब सवर्णों की धमकियों से तंग आकर दलित परिवार पलायन करने को मजबूर हैं। पीड़ित का कहना है कि अगर आरोपी ऐसे ही खुले घूमते रहेंगे तो दलित परिवार को घर बेचकर पलायन करना पड़ेगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *