UP में सरकारी अस्पताल बेहाल , मौत की जिम्मेवार योगी सरकार – मायावती

Share News:

बसपा सुप्रीमों मायावती ने उतर प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “यूपी में कोरोना महामारी के बीच डेंगू व अन्य रहस्यमयी बुखार आदि का प्रकोप भी यहाँ बड़ी तेजी से लगभग पूरे प्रदेश को अब अपने चपेट में ले रहा है लेकिन सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था के अभाव में इनके मरीज़ों की काफी मौतें भी हो रही हैं, जो अति-चिन्तनीय। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।”

हाल में अज्ञात बुखार के कारण कई बच्चों की जान चली गयी थी। प्रदेश सरकार इस मामलें में कुछ भी सराहनीय काम न कर सकी। कई बच्चों का इलाज एक ही बेड पर चल रहा था। इलाज के उचित प्रबंध के अभाव में कई बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मथुरा जिले में भी संद‍िग्‍ध बुखार से करीब 13 की मौत हुई है। इसमें एक ही गांव से 9 बच्‍चे शामिल हैं। इसके अलावा यूपी के आगरा, मैनपुरी, कानपुर, लखनऊ में भी वायरल बुखार के मामले आ रहे हैं।

मायावती ने सरकार की आलोचना उस समय भी की , जब सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौतें न होने का दावा किया था। बसपा सुप्रीमो ने इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया था।

आपको बताते चले कि स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार लगातार सवालों के घेरें में घिरती रही है। चाहे गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हो या फिर कोरोना के समय उचित इलाज न मिल पाने के कारण हो रही मौते। कोरोना के मरीज की मौत के बाद गंगा में बहती लाशों के ढेर और श्मशानों की जलती चिताओं ने विदेशी मीडिया का काफ़ी ध्यान खींचा। जिसके कारण योगी सरकार की काफी फ़जीहत उठानी पड़ी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!