उत्तरप्रदेश के उन्नाव में दलितों के साथ फिर एक बार अत्याचार का मामला सामने आया है। बीते मंगलवार उन्नाव में दलित महिला के घर में घुसकर उसके साथ कुछ गुंडो ने मारपीट की। इतना ही नहीं दलित महिला को बचाने आई एक बुज़ुर्ग महिला के साथ भी मारपीट कर उसके दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। बता दें कि पीड़ित महिला रीता ने दबंग हिस्ट्रीशीटर गुड्डू पर अपनी बेटी के हत्यारे सपा नेता के बेटे रजोल सिंह से मिल जाने का आरोप लगाते हुए आए दिन मुकदमे में सुलह होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़े: फर्जी बेटा बनकर बेची 12 वर्ष पूर्व दिवंगत दलित व्यक्ति की जमीन
क्या है पूरा मामला:
मामला एक साल पहले का है जहाँ सपा नेता स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने अपने दोस्तों के साथ दलित महिला रीता औऱ मुकेश की बेटी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद लड़की के शव को अपने ही आश्राम के बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। बता दें कि दलित परिवार बरैली के कांशीराम कलॉनी का कहने वाला है।
अब मामले में लगातार सुलह करने के लिए सपा नेता के बेटे के तरफ से दलित महिला पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह मामले को यही रफा दफा कर दें औऱ कनूनी पेंचों से अलग आपस में ही इस बात को खत्म कर दिया जए। ABP गंगा के मुताबिक दलित महिला ने गुड्डू नाम के गुंडे पर आरोप लगाया है कि वह रजोल से मिला हुआ है और उसके कहने पर दलित परिवार पर मामला खत्म करने का दबाव बना रहा है।
यह भी पढ़े: यूपी: दलित पिता की हत्या के बाद बेटी से बलात्कार की कोशिश, जानिए पूरी खबर
पुलिस के साथ झड़प :
जानकारी के मुताबिक गुंडो द्वारा दलित महिला का बचाव कर रही बुज़ुर्ग महिला के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला की दुकान को आग के बवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन इस दौरान पीड़ित पक्ष की पुलिस से तीखी बहस हो गई है. वहीं जानकारी है कि जिस व्यक्ति ने महिला की दुकान में आग लगाई थी जब पुलिस ने उसे प़कड़ा तो उस युवक की बहन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी।. पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे युवती को शान्त कराया वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: महाशिवरात्रि पर भी नहीं थमा जातिवाद, बवाल में 11 लोग घायल
बुज़ुर्ग महिला की चीख सुनकर जमा हुआ गाव :
मालूम हो कि हिस्ट्रीशीटर गुड्डू ने दलित महिला रीता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में रीता के चेहरे पर गंभीर चोटों आई है। मारपीट के दौरान रीता के खून से लथपथ देख बुज़ुर्ग महिला ने उसे बचाने की कोशिश की तो उस महिला के साथ मारपीट की गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर गुड्डू के घर की महिलाओं ने पथराव कर दिया, जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई. वहीं महिला को बचाने दौड़ी बुजुर्ग महिला की दुकान (लकड़ी की गुमटी) में पेट्रोल डालकर युवक ने आग लगा दी. आग की लपटें देखकर बुजुर्ग महिला चीख पड़ी. जिसके बाद घटना स्थल पर गांव जमा हो गया। मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
पुलिस की कार्यवाही:
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष की महिलाओं औऱ पुलिस के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सीओ सिटी आशुतोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक और महिलाओं को हिरासत में लिया। वहीं दुकान जलाने वाले युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसकी बहन ने आत्मदाह की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे शांत कराया। इस दौरान कई सिपाहियों को चोंटे आई हैं। बहरहाल हाताल देखते हुए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने काशीराम कॉलोनी में पुलिस बल तैनात कर दिया है। CO सिटी आशुतोष कुमार का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ है, सख्त कार्रवाई की जा रही है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।