यूपी: दलित पिता की हत्या के बाद बेटी से बलात्कार की कोशिश, जानिए पूरी खबर

Share News:

उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में दलित आधी रात बेखौफ बदमाशों ने दलित किसान की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं बदमाशों ने मृतक के बेटी से जोर जबर्दस्ती करने की भी कोशिश की। मामला 17 फरवरी का है जब कौशांबी जिले के बरम्बारी गांव में दलित किसान खेत की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक दलित किसान के घर में डाका डाला और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर किसान के घर में जमकर लूटपाट की। इसी दौरान बदमाशों दलित बेटी के साथ बलात्कार करने की भी कोशिश की।

 यह भी पढ़े: दलित की तरफदारी करने पर कांग्रेस नेता रुपेश यादव को मिली धमकी भरी खून से लिखी चिट्ठी

पुलिस को पहुंचने में लगे दो घंटे:

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले हत्या और फिर घर में डकैती की इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशतजदा में गए।

कौशांबी का पीढ़ित दलित परिवार ( IMAGE: NEWS18 INDIA)

 

हौरान कर देने वाली ये है कि बरम्बारी गांव से मात्र डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद हैं लेकिन फिर भी घटानस्थाल पर पहुंचने में पुलिस को दो घंटे लग गए। इतना ही नहीं डेढ़ किलो मीटर की दूर स्थित पुलिस चौकी होने का बदमाशों में ज़रा भी खौफ नहीं था।

यह भी पढ़े: दलित छात्र दर्शन सोलंकी की मौत का जिम्मेदार कौन..?

खेत में मिला शव:

मामले पर एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि 17 फरवरी की रात  दलित किसान शिवकुमार अपने खेत की रखवाली कर रहा था। काफी समय बाद भी घर न लौटने के बाद जब परिजन खेत में गए तो परिजनों को किसान का शव खेत मे पड़ा मिला। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत में लिया है साथ ही उनसे पूछताछ भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

 

यह भई पढ़े: दलितों को लेकर केसीआर पर टीपीसीसी प्रमुख ए रेवंत रेड्डी ने साधा निशाना..

मृतक के बेटे ने बताई आंखो देखी:

मामले में मृतक के बेटे रंजीत ने बताया कि “17 फरवरी की रात पापा फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे. रात के करीब 11 बजे थे जब घर में नकाबपोश बदमाश घुसे और घरवालों को बंधक बना लिया. मैं जागा तो बदमाशों ने मेरे सीने पर लात रख दिया. मां और बहन को पकड़कर एक कोने में घसीटा, दोनों ने जेवर पहने थे बदमाश उन्हें छीनने लगे, तभी एक बदमाश बोला कि तेरे पापा को मार डाला है अब तुम सभी को   जान से मार देंगे. इतना सुनते ही मेरी मां बदमाशो के चंगुल से छूटकर किसी तरह बाहर की तरफ भागी और शोर मचाया जिसके बाद बदमाश भाग गए. जब मैं अपनी मां और गांव वालों के साथ खेत मे जाकर देखा तो पाया कि पापा लहूलुहान होकर खेत में पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.:”

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *