घटना रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत डोलमऊ गांव की है जहां मजदूरी के रुपये मांगने पर दलित मजदूर का हाथ काट लिया गया. पड़री गांव के रहने वाले 45 साल के व्यक्ति का हैं घटना तब हुई जब उसने अपनी मजदूरी की मांग की।पीड़ित अशोक साकेत, जो अनुसूचित जाति का है, को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पीड़ित के भतीजे लवकुश साकेत ने कहा कि घटना डोलमऊ गांव में हुई जहां उसके चाचा गणेश मिश्रा के लिए एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे।
Rewa में मज़दूरी माँगने पर दलित का हाथ काट दिया गया.BSP Rewa की team ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराकर हाथ का सफल ऑपरेशन कराया गया और दबंग अपराधी को जेल भिजवाया गया .इसके लिए Rewa की समस्त BSP team को धन्यवाद।बहनकुमारी मायावती ज़िन्दाबाद जय भीम जय भारत! pic.twitter.com/6W1NLO9t24
— Er.Ramji Gautam MP Rajya Sabha (@ramjigautambsp) November 23, 2021
गौरतलब हैं कि मायावती की बसपा पार्टी की रीवा टीम ने घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्परता दिखायी और पीड़ित को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया और ऑपरेशन कराया गया बता दे कि समय पर अस्पताल पहुंचने से पीड़ित का हाथ फिर से जोड़ा गया बसपा टीम ने पुलिस के सहयोग से दबंग अपराधी को जेल भिजवाया गया .इसके लिए बसपा और बसपा प्रमुख का आभार प्रकट किया जाना लाज़मी हैं जिसने पीड़ित दलित व्यक्ति को न्याय दिलाने में मदद की और उसे सहस दिया। बहुजन समाज पार्टी रीवा की टीम ने वाकई सराहनीय कदम उठाया है।
रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने मिश्रा और उनके भाइयों रत्नेश मिश्रा और कृष्ण कुमार मिश्रा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया।”कुछ लोगों ने हाथ छिपाने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत घायल हाथ को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक मजदूर पर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उसका काफी खून बह गया और अब उसका हालत गंभीर बनी हुई है।”
शिव कुमार वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी)
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।