यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज, दलित, जाट या फिर ओबीसी कार्ड खेल सकती है बीजेपी?

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (State President) को लेकर अटकलें तेज हो गई है. क्योंकि खबर ये आ रही ही कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (Current State President) स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. हालांकि इस बात की अभी अधिरकारिक पुष्टि नही हुई है. जिसके बाद से नए प्रदेश अध्यक्ष के लेकर भागदौड़ तेज हो गई है. अगला प्रदेश अध्यक्ष किस वर्ग और जाति का होगा यह कह पाना अभी मुश्किल है. कयास यह लगाए जा रहे है कि नए अध्यक्ष की दौड़ में दलित, पिछड़े, जाट, ब्राह्मण से लेकर वैश्य नेताओं का समर्थक मिलने की उम्मीद है. कहा यह भी जा रहा है कि इस बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उनके बीच से ही बनेगा. इस रेस में बीएल वर्मा, भूपेंद्र चौधरी, रामशंकर कठेरिया, विद्यासागर सोनकर, सतीश गौतम और लखनऊ से पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा का नाम चल रहा है.

वैसे सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति बनेगा. जिसकी उपयोगिता आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उठाई जा सके. वही कुछ समय पहले चल रही चर्चाओं में यह बात तेजी से उठने लगी थी कि बीजेपी ब्राह्मणों से कही न कही कटने लगी है. लेकिन योगी सरकार बनने के बाद इस वर्ग के दो नेताओं में से एक को सरकार में डिप्टी सीएम पद पर तो दूसरे नेता को सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा गया था. इसके बाद से कहा जाने लगा कि योगी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंबसपा सुप्रीमों मायावती ने जताई चिंता, दलितों व अन्य पिछड़े वर्ग के प्रेरणा स्थल से हाथी के चोरी होने पर

आपको बता दें कि इस बार यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा कोई दलित वर्ग भी हो सकता है. जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार झारखंड़ की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बनाया गया था. यदि ऐसा हुआ तो यह पहली बार नही होगा. क्योंकि इससे पहले अटल और आडवाणी की जोड़ी ने बीजेपी कार्यकाल के दौरान दक्षिण भारत के दलित नेता बंगारू लक्ष्मण को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बहुत सारे नामों की चर्चा चल रही है. जिसको लेकर पूर्व सांसद व एमएलसी विद्यासागर सोनकर और डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित 5 कालीदास मार्ग पर सीएम से मिलने पहुच रहे है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *