उत्तर प्रदेश के खजूरी गोला ( वाराणसी ) में दलित परिवार के साथ भू माफिया द्वारा जबरन मार-पीट कर घर पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। दलित परिवार ने इस मामले की सूचना अपने ग्राम थाना, बालालपुर पाण्डेयपुर (वाराणसी) में कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है।
इस मामले से जुड़ी यह वीडियो भी देखें :
दलित परिवार के साथ भू माफिया द्वारा जबरन मार-पीट कर घर पर कब्ज़ा करने का पूरा मामला खजूरी गोला, थाना बालालपुर पाण्डेयपुर (वाराणसी) का है, जहां लक्ष्मी देवी नाम की एक महिला ने अपने मकान को माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के साथी अब्दुल कलाम खान द्वारा फर्जी रजिस्ट्री फर्जी बैनामा करवा कर हड़पने के मामले में लखनऊ, उत्तर प्रदेश से सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
आगे इस मामले के संबंध में दलित विधवा महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि, भू माफिया अब्दुल कलाम खान जिस ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री बनवा कर अपनी बता रहा है, दरसल वो ज़मीन लक्ष्मी देवी को अपने तीन भाईयों के साथ आपसी बटवारा करके मिली है, जिसमें वे लंबे समय से रह रहे हैं। सूचना के मुताबिक, दलित परिवार का कहना है कि उनके पास अपने मकान के असली कागज़ मौजूद हैं, फिर भी भू-माफिया अब्दुल कलाम खान और उसके साथी जबरन उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर अपनी ज़मीन होने का दावा कर रहे हैं।
इस मामले से जुड़ी यह वीडियो भी देखें :
वहीं, इस मामले के चलते दलित परिवार को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दलित टाइम्स ने परिवार से बात की शोषित परिवार का कहना है कि “29 जनवरी 2023 को भू माफिया अब्दुल कलाम खान और उसके साथियों ने मिलकर लक्ष्मी देवी के पूरे परिवार पर हमला किया था, जिसमें भू माफिया के लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की”
दलित परिवार के साथ मारपीट के दौरान बुज़ुर्ग महिला लक्ष्मी देवी को बड़ी बेहरमी से मारा। वहीं लक्ष्मी देवी की पोती पूजा को भी इस मार-पीट के दौरान सर और हाथ में गंभीर चोट आई थी, साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी भू माफिया के लोगों ने मारा- पीटा। यह मामला यहीं नहीं थमा है, अभी भी लक्ष्मी देवी के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
29 जनवरी 2023 को घटित इस पूरे मामले की ख़बर दलित परिजनों ने अपने ग्राम थाना, बालालपुर पाण्डेयपुर (वाराणसी) में दर्ज कराई थी। दलित परिजनों ने भू-माफिया अब्दुल कलाम और उसके अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जो कि अशोक विहार कॉलोनी फेज-1 में रहते हैं।
वहीं इस मामले के चलते ग्राम निवासियों द्वारा सूचना मिली है कि भू-माफिया अब्दुल कलाम के गुंडों ने गांव में बसे अन्य दलित लोगों के घर भी उजाड़ दिए हैं। वहीं, शोषित अन्य दलित लोगों में बसंत लाल, काशी नाथ, लल्लन, बेचन देवी, लालचन राम आदि के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, इन सभी दलितों को ज़मीन को भी डरा धमकाकर अपने कब्जे़ में भू-माफिया ने ले लिया है।
इस मामले से जुड़ी यह वीडियो भी देखें :
फिल्हाल इस मामले की पुलिस द्वारा कोई ख़ास कार्यवाही नहीं की जा रही है, लेकिन दलित परिवार लगातार अपने अधिकारों के लिए पुलिस थाने और कोर्ट में चक्कर लगा रहे हैं। हम आपको बता दें कि, यह जानकारी पीड़ित लक्ष्मी देवी की पोती पूजा कुमारी ने मदद मांगते हुए ट्वीट की है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।