“दलित हो, नहीं देंगें शादी करने की इजाजत ” आगे क्या हुआ जानिए

Share News:

 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में दलित परिवार की लड़की की शादी की बुकिंग रद्द होने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर दलित परिवार ने पुलिस कर्मी (एसएसपी) से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक फार्म हाउस के मालिक ने दलित परिवार की लड़की की शादी की बुकिंग रद्द दी है, जो कि 9 अप्रैल को होना तय हुई है शादी होने से पहले ही बुकिंग रद्द कर दी गई है, जिसको लेकर वाल्मीकि (दलित) परिवार में शादी की खुशियां मायूसी में बदल गई, जहां पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, वहीं अब दलित बेटी का परिवार अपने साथ हुए अन्याय के लिए एकजुट होकर न्याय की गुहार लगा रहा है।

दलित परिवार द्वारा शादी की बुकिंग के लिए भरा गया फॉर्म ( image : social media)

दरअसल मेरठ नगर निगम में सफाई कर्मचारी जयदीप ने अपनी बहन पिंकी की शादी के लिए एक मंडप बुक किया था इस मंडप की बुकिंग हापुड़ रोड पर गोल्डन फॉर्म हाउस में की गई थी, जिसके लिए जयदीप ने 10 हजार रुपये एडवांस भी फॉर्म हाउस के मैनेजर रईस को दिए थे, जयदीप की बहन की शादी 9 अप्रैल को होना तय हुई थी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस का ये दांव दलितों से वोट ले पाएगा ?

लेकिन शादी से पहले ही मंडप की बुकिंग कैंसिल कर दी गई, इस मामले में दलित युवती के परिवार ने फार्म हाउस के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं दलित युवती पिंकी के परिवारजनों ने फार्म हाउस के मैनेजर पर यह आरोप भी लगाया है कि फार्म हाउस के मैनेजर रईस का बुधवार शाम को फोन आया था और उनसे फोन पर कहा कि ‘तुम दलित हो, शादी के लिए मैं तुम्हें फार्म हाउस हरगिज़ नहीं दूंगा’ साथ ही मैनेजर रईस ने कहा गया कि दूसरी जगह मंडप की व्यवस्था कर लो ऐसा कहकर उसने शादी की बुकिंग रद्द कर दी।

यह भी पढ़ें : केरल: 5 साल पहले आदिवासी की हत्या,अब होगी सज़ा

सूचना के मुताबिक, अब ऐसी परिस्थति में परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। दलित युवती के भाई जयदीप का कहना है कि 2 दिन के अंदर वह शादी के मंडप की व्यवस्था कैसे करेगा, वहीं इस मुद्दे को दलित परिवार ने अपने समाज के लोगों के बीच रखा, जिसके बाद सभी पड़ोसी व रिश्तेदार एकजुट होकर पुलिस कर्मी (एसएसपी) के ऑफिस पहुंचे और अपनी बात रखी। दलित परिवार ने एसएसपी से उसी मंडप में पिंकी की शादी कराने की भी मांग रखी, जिसकी बुकिंग रद्द कर दी गई है।

परिवार द्वारा फार्म हाउस के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज (image : social media)

आपको बता दें कि, दलित परिवार ने ऐसा कहते हुए एसएसपी से इंसाफ मांगा। वहीं अगर इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे बीजेपी पार्षद के.सी मनोठिया ने बताया कि, वाल्मीकि (दलित) होने की वजह से बुकिंग रद्द कर दी गई, उन्होंने ‘कहा कि आज भी जातिवाद फैला हुआ है, इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।’ वहीं पुलिस ने फार्म हाउस मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही दलित परिवार को पुलिस कर्मी (एसएसपी) ने आश्वासन दिया है कि उनके हित में पुलिस जल्द ही कार्यवाही करेगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *