बिहार के औरंगाबाद जिले में दो दलितो के साथ हुई अमानवीय घटना पर स्वरा भास्कर भड़की और ट्वीट करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भयावह और पूरी तरह से बीमार करने वाला है,उन्होंने कहा दोषियों की जांच कर जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और ये बेहद अमानवीय घटना हैं जातिगत भेदभाव भारत में एक अंतहीन अभिशाप है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट में नितीश कुमार को टैग करते हुआ जल्द से जल्द सजा की मांग की हैं.
This is absolutely HORRENDOUS and completely sickening!!!!! The perpetrators should be investigated and punished at once!!! Inhuman, demeaning and monstrous.. caste discrimination is an unending scourge in India ! @NitishKumar https://t.co/3ZpZUzUQxs
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 13, 2021
बता दे कि दलित टाइम्स पर हमने पहले भी ये खबर दिखाई थी जिसमे दलितों के साथ चुनाव में हारे मुखिया ने बर्बता की और उसकी तफसील से जानकारी दी घटना के बाद से कई और समाज सुधारक भी आगे आए हैं और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की हैं,
इसी क्रम में कुश अम्बेडकरवादी ने भी ट्वीट कर घटना पर खेद जताया और कहा कि,बिहार के औरंगाबाद में पंचायत चुनाव में वोट न करने पर दबंगों ने दलितों से थूक चटवाया और उठक बैठक करवाई, देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन दलितों से अब तक गुलामों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।
बिहार के औरंगाबाद में पंचायत चुनाव में वोट न करने पर दबंगों ने दलितों से थूक चटवाया और उठक बैठक करवाई, देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन दलितों से अब तक गुलामों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।@ReallySwara @kanhaiyakumar @_sayema pic.twitter.com/xpCcFqzqei
— कुश अंबेडकरवादी (@Kush_voice) December 13, 2021
सिंगीतकार विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर मामले की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि, भारत 2021, जहां यदि कोई तथाकथित “निचली जातियों” के उत्पीड़न के बारे में ट्वीट करता है, तो “सत्तारूढ़ दल” से जुड़े ट्रोल आप पर हमला करने और भेदभाव की इस सदियों पुरानी व्यवस्था का बचाव करने के लिए दौड़ पड़ते हैं।यह अत्याचार कब खत्म होगा? इस बकवास को और भी किसने बल दिया है?
India 2021, where if one so much as tweets about the oppression of the so called "lower castes", trolls affiliated to the "ruling party" rush to attack you & defend this age-old system of discrimination.
When does this tyranny end? Who has empowered this nonsense even further? https://t.co/p8qTPzSnao
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) December 13, 2021
दरअसल, ये मामला औरंगाबाद जिले में कुटुंबा ब्लॉक के अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए वोट नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, युवकों की पहचान अनिल कुमार भुइयां व मंजीत भुइंया के रूप में की गई है. इस दौरान वीडियो में युवकों के सामने इस पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार दिखाई पड़ रहे हैं, जोकि उनसे जबरन उठक-बैठक करा रहे व थूक चटवा रहे हैं. उठक-बैठक के दौरान वे उन पर लात तानते भी देखे जा रहे हैं.आरोप है कि चुनाव में वोट न देने को लेकर मुखिया प्रत्याशी के द्वारा ऐसा कराया गया. फिलहाल बलवंत कुमार पुलिस की गिरफ्त में है.
वीडियो में चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह गांव के दो वोटरों अनील कुमार और मंजीत कुमार को बेरहमी से पीट रहा है. दोनों को लगातार पीटे जा रहा है. पिटाई के साथ फरमान भी सुना रहा है, वोटरों से साफ कह रहा है कि थुक चाटो. साथ ही दोनों वोटरों से उठक बैठक भी करा रहा है. मुखिया आपत्तिजनक बातें भी कह रहा है. एक युवक को वह थूक भी चटवा रहा है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।