बिहार के औरंगाबाद में दलितो के साथ हुई अमानवीय घटना पर भड़की स्वरा भास्कर,आरोपी के खिलाफ सजा की मांग की

Share News:

बिहार के औरंगाबाद जिले में दो दलितो के साथ हुई अमानवीय घटना पर स्वरा भास्कर भड़की और ट्वीट करते हुए कहा कि यह बिल्कुल भयावह और पूरी तरह से बीमार करने वाला है,उन्होंने कहा दोषियों की जांच कर जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और ये बेहद अमानवीय घटना हैं जातिगत भेदभाव भारत में एक अंतहीन अभिशाप है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट में नितीश कुमार को टैग करते हुआ जल्द से जल्द सजा की मांग की हैं.

बता दे कि दलित टाइम्स पर हमने पहले भी ये खबर दिखाई थी जिसमे दलितों के साथ चुनाव में हारे मुखिया ने बर्बता की और उसकी तफसील से जानकारी दी घटना के बाद से कई और समाज सुधारक भी आगे आए हैं और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की हैं,

इसी क्रम में कुश अम्बेडकरवादी ने भी ट्वीट कर घटना पर खेद जताया और कहा कि,बिहार के औरंगाबाद में पंचायत चुनाव में वोट न करने पर दबंगों ने दलितों से थूक चटवाया और उठक बैठक करवाई, देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन दलितों से अब तक गुलामों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

 

 

सिंगीतकार विशाल ददलानी ने भी ट्वीट कर मामले की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि, भारत 2021, जहां यदि कोई तथाकथित “निचली जातियों” के उत्पीड़न के बारे में ट्वीट करता है, तो “सत्तारूढ़ दल” से जुड़े ट्रोल आप पर हमला करने और भेदभाव की इस सदियों पुरानी व्यवस्था का बचाव करने के लिए दौड़ पड़ते हैं।यह अत्याचार कब खत्म होगा? इस बकवास को और भी किसने बल दिया है?

 

दरअसल, ये मामला औरंगाबाद जिले में कुटुंबा ब्लॉक के अंबा थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुईयां बिगहा का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए वोट नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, युवकों की पहचान अनिल कुमार भुइयां व मंजीत भुइंया के रूप में की गई है. इस दौरान वीडियो में युवकों के सामने इस पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे बलवंत कुमार दिखाई पड़ रहे हैं, जोकि उनसे जबरन उठक-बैठक करा रहे व थूक चटवा रहे हैं. उठक-बैठक के दौरान वे उन पर लात तानते भी देखे जा रहे हैं.आरोप है कि चुनाव में वोट न देने को लेकर मुखिया प्रत्याशी के द्वारा ऐसा कराया गया. फिलहाल बलवंत कुमार पुलिस की गिरफ्त में है.

वीडियो में चुनाव हारे मुखिया प्रत्याशी बलवंत सिंह गांव के दो वोटरों अनील कुमार और मंजीत कुमार को बेरहमी से पीट रहा है. दोनों को लगातार पीटे जा रहा है. पिटाई के साथ फरमान भी सुना रहा है, वोटरों से साफ कह रहा है कि थुक चाटो. साथ ही दोनों वोटरों से उठक बैठक भी करा रहा है. मुखिया आपत्तिजनक बातें भी कह रहा है. एक युवक को वह थूक भी चटवा रहा है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *