दुकानदार ने दलित पति-पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा, मजदूरी के पैसे मांगने पर हुई मारपीट

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिलें (Unnao District) में मजदूरी के पैसे मांगने पर दुकानदार (Shopkeeper) ने दलित पति-पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. लाठी-ड़डों की पिटाई से पति-पत्नी घायल हो गए. बताते चलें यह मामला यूपी के उन्नाव जिलें के बांगरमऊ क्षेत्र (Bangarmau Area) के दसगवां गांव का है. दसगवां गांव के रहने वाले जयराम और उनकी पत्नी लीलावती ने पुलिस को बताया कि उसके पति बीते शनिवार की शाम पड़ोसी गांव कलवारी महमदबाद में कोल्ड ड्रिंक की दुकान में दुकानदार से पैसे मागने गए थे. जहां पर पैसे मांगते ही दुकानदार ने उसके पति की लात-घूंसों व डंडों से पिटाई कर दी.

लीलावती ने कहा कि इस विवाद की सूचना जैसे ही मुझे मिली, मैं अपने बेटे गुड्डू के साथ वहां पहुंची तो दुकानदार ने मुझे और मेरे बेटे को भी मारना शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विवाद शराब पीने का बाद शुरु हुआ. पीड़ित दंपति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

यह भी पढ़ेंदबंगों ने दलित परिवार पर किया मूत्र विसर्जन, मारपीट के बाद नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश

ग्रामीणों ने बताया पूरा मामला

इस घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि जयराम अपने दो अन्य साथियों के साथ महामदाबाद गांव स्थित शराब ठेके के पास एक दुकान पर गया था. वहां पर किसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. जिसके बाद वह पत्नी और बच्चे सहित दोबारा दुकान पर पहुंचा और फिर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले का वीडियों वायरल होने के बाद 16 जुलाई को थाना बांगरमऊ में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा की जा रही है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *