लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिलें (Unnao District) में मजदूरी के पैसे मांगने पर दुकानदार (Shopkeeper) ने दलित पति-पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. लाठी-ड़डों की पिटाई से पति-पत्नी घायल हो गए. बताते चलें यह मामला यूपी के उन्नाव जिलें के बांगरमऊ क्षेत्र (Bangarmau Area) के दसगवां गांव का है. दसगवां गांव के रहने वाले जयराम और उनकी पत्नी लीलावती ने पुलिस को बताया कि उसके पति बीते शनिवार की शाम पड़ोसी गांव कलवारी महमदबाद में कोल्ड ड्रिंक की दुकान में दुकानदार से पैसे मागने गए थे. जहां पर पैसे मांगते ही दुकानदार ने उसके पति की लात-घूंसों व डंडों से पिटाई कर दी.
लीलावती ने कहा कि इस विवाद की सूचना जैसे ही मुझे मिली, मैं अपने बेटे गुड्डू के साथ वहां पहुंची तो दुकानदार ने मुझे और मेरे बेटे को भी मारना शुरु कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विवाद शराब पीने का बाद शुरु हुआ. पीड़ित दंपति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
उन्नाव: मजदूरी के पैसे मांगने आए दलित तो दुकानदार ने पति-पत्नी और बच्चे की करी पिटाई. @Uppolice @unnaopolice pic.twitter.com/iVnzEfafog
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) July 18, 2022
यह भी पढ़ें–दबंगों ने दलित परिवार पर किया मूत्र विसर्जन, मारपीट के बाद नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश
ग्रामीणों ने बताया पूरा मामला
इस घटना पर ग्रामीणों ने बताया कि जयराम अपने दो अन्य साथियों के साथ महामदाबाद गांव स्थित शराब ठेके के पास एक दुकान पर गया था. वहां पर किसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद हो गया. जिसके बाद वह पत्नी और बच्चे सहित दोबारा दुकान पर पहुंचा और फिर दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि मामले का वीडियों वायरल होने के बाद 16 जुलाई को थाना बांगरमऊ में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ द्वारा की जा रही है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।