भोपाल ब्यूरो: देश में हर तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान चलाया जा रहा है. तो वही दूसरी ओर बेटियों को स्कूल जाने से रोका जा रहा है. आज कल एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वाइरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिलें (Shajapur District) का है. जहां पर कुछ दबंगों ने दलित समाज की एक नाबालिग लड़की को स्कूल से आते वक्त रोका. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे भी चले.
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह मामला मध्य प्रदेश के शाजापुर जिलें के बावलियाखेड़ी गांव का है. जहां मंगलवार को एक दलित लड़की को स्कूल से वापस आते समय गांव के ही कुंदन, माखन और धर्मेंद्र सिंह सहित कुछ लोगों ने रास्ते में रोका और कहा कि हमारे गांव की लड़कियां स्कूल नही जाती. इसलिए आज के बाद तुम भी स्कूल नही जाओगी. जिसके बाद यह विवाद शुरु हुआ. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट शुरु हो हई. इस मारपीट में लड़की के परिवार के पांच लोग घायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बाते और वहीं भाजपा के राज में दलित बेटी को स्कूल जाने से भी दबंगों ने मोहताज कर दिया।
मध्यप्रदेश के शाजापुर की जहां दबंगों ने एक दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका उसके बाद उसके परिवार जन को बेरहमी से पीटा।
प्रदेश में दलित आदिवासी विरोधी सरकार !! pic.twitter.com/MkmyzhkuBw
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) July 26, 2022
यह भी पढ़ें–घाटमपुर में दलित युवक को लाठी डंडों पर जमकर पीटा, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
इस मामले में लड़की के परिवार सहित दलित समुदाय के लोगों ने मंगलवार देर शाम एसपी कार्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रर्दशन किया और एसपी को ज्ञापन सौंपकर परिवार की सुरक्षा की मांग की. इसके अलावा आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की. एडिशनल एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने विरोध प्रर्दशन करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. क्योंकि पुलिस ने पीड़ित परिवार के लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस विवाद में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले का जांच कर रही है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।