नई दिल्ली बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर SC कमिशन ने सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ. डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 135वीं जयंती पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं माननीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री व संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान की 75 वर्षों की यात्रा तथा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही इस कार्यक्रम में आयोग की नई वेबसाइट का अनावरण भी किया गया। एससी कमीशन के अध्यक्ष किशोर मकवाणा के मुताबिक एससी आयोग द्वारा पहली बार ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, बाबा साहेब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि करोड़ों वंचितों, शोषितों और दलितों की उम्मीद, अधिकार और आत्मसम्मान की प्रखर आवाज़ हैं, और उनका प्रदत्त संविधान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने लिखा, “राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आज भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 135 वीं जयंती पर नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडप में संविधान की 75 वीं गौरवमयी यात्रा पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी ने भारतीय संविधान के निर्माण में बाबासाहेब की अप्रतिम भूमिका का उल्लेख किया तो मैंने पूज्य डॉ.अंबेडकर जी की विराट प्रतिभा,कानून,अर्थशास्त्र और संस्कृत के ज्ञान से युक्त विद्वत्ता का उल्लेख किया।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम में NCSC के अध्यक्ष श्री किशोर मकवाणा और आयोग के सदस्य श्री लव कुश कुमार और श्री बड़ेपल्ली रामचंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।“
कार्यक्रम की तस्वीरें देखिए…