संदेशखाली कांड का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार, दलित-आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न-रेप और जमीन हड़पने का आरोप

Share News:

दलित-आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न—रेप और जमीन हड़पने का आरोपी शाहजहां शेख तीन हत्याओं का भी आरोपी है, ताज्जुब की बात है कि तीनों मामलों में वह एफआईआर में नामजद है, लेकिन किसी भी चार्जशीट में आरोपी नहीं है…

Sandeshkhali Kand Big news : संदेशखाली कांड के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख को आखिरकार 55 दिनों के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तृणमूल कांग्रेस से जुड़े शेख पर दर्जनों महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और बलात्कार जैसा जघन्य आरोप लगाया है। कई महिलाओं ने कैमरे के सामने आकर शेख की करतूतें बतायी हैं। मीडिया में आयी जानकारी के अनुसार शाहजहां शेख को 28—29 फरवरी की आधी रात को उत्तरी 24 परगना जिले में बंगाल की एक विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मीडिया को दिये बयान में अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तारी से पहले उनकी टीम कई दिनों से शाहजहां शेख की एक्टिविटीज पर नजर रखे हुए थी, और अब उन्हें गिरफ्तार करने में सफल हो पायी है।

संदेशखाली कांड ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को हिलाकर रख दिया है, क्योंकि आरोपी उन्हीं की पार्टी टीएमसी से जुड़ा हुआ है। पुलिस के मुताबिक शाहजहां शेख को गिरफ्तारी के बाद बशीरहाट अदालत ले जाया गया और अभी वह अदालत की हवालात में है, जहां से कोर्ट में ले जाया जायेगा।

शाहजहां शेख का नाम मीडिया की सुर्खियों में पहली बार तब आया था, जब पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में पिछले महीने 5 जनवरी को लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर हमला किया था। यह हमला उस वक्त किया गया जब ईडी के अधिकारी कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां शेख के परिसर पर छापेमारी करने गये थे। ईडी के अधिकारियों पर हमले के बाद से शाहजहां शेख फरार था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर संदेशखाली में हिंसक विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।

गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार 28 फरवरी को निर्देश दिया था कि संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार—रेप और जमीन हड़पने के मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गिरफ्तार कर सकती है। सुनवाई के दौरान राज्य महाधिवक्ता की अर्जी पर कोर्ट ने 26 फरवरी को जारी अपने आदेश को स्पष्ट करते हुए बताया कि पुलिस को शेख की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

राशन घोटाले और महिला उत्पीड़न के आरोपी शाहजहां शेख पर तीन हत्याओं का आरोप भी है। तीनों मामलों में वह एफआईआर में नामजद है, लेकिन किसी भी चार्जशीट में आरोपी नहीं है। 8 जून 2019 को देवदास मंडल के अपहरण मामले में शेख का नाम सामने आया था। देवदास मंडल की पत्नी ने 9 जून 2019 को अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी, बाद में कई टुकड़ों में कटे एक शव की DNA प्रोफाइलिंग से देवदास मंडल के तौर पर की गयी थी। इस मामले में आरोपी शाहजहां शेख और उनके साथी हैं, मगर पुलिस द्वारा जो चार्जशीट फाइल की गई, उसमें शेख शाहजहां को आरोपी नहीं बनाया गया और जिनके नाम एफआईआर में नहीं थे उनको आरोपी बनाया गया। इसी तरह के अन्य दो मामलों में भी चार्जशीट में शाहजहां शेख का नाम हटवा दिया गया।

आज गिरफ्तारी के बाद का शाहजहां शेख का एक वीडियो शेयर करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना अपने एक्स हैंडल पर लिखती हैं, ‘एक अपराधी की इतनी अकड़?? कहाँ से आती है इतनी हिम्मत?? सन्देशखाली की महिलाओं में डर का माहौल व्याप्त था, अब शाहजहाँ शेख की गिरफ्तारी के बाद अब उम्मीद उसकी काली करतूतें खुलकर सामने आयेंगी!’

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *