casteism in tamil nadu : तमिलनाडु से जातिवाद का एक मामला सामने आया है। जहाँ एक सैलून मालिक और उसके बेटे ने 17 साल के दलित युवक के बाल काटने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दलित युवक की शिकायत पर धर्मपुरी पुलिस ने सैलून मालिक और उसके बेटे को जाति के आधार पर भेदभाव करने के अपराध में SC, ST एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि यह कोई पहली घटना नहीं है। तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक धरमपुरी में दलितों समुदाय से आने वाले लोगों को जाति के आधार पर भेदभाव सहना पड़ता है।
क्या थी घटना :
घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है। जहाँ तमिलनाडु के धरमपुरी में 17 वर्षीय दलित युवक सैलून में बाल कटवाने गया था। लेकिन केलप्पराई में स्थित सैलून की दुकान के मालिक योगेश्वरन और उसके पिता चिन्नाइयां दलित युवक के बाल काटने से मना कर दिया। इस दौरान दलित युवक ने सैलून मालिक के साथ हुई अपनी बातचीत की एक वीडियो भी रिकॉर्ड की जिसके आधार पर दलित युवक ने हरूर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ा : सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए मिली बड़ी राहत, 21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
Sc, St एक्ट में हुई गिरफ्तारी:
शनिवार को पीड़ित दलित युवक के सबूत के आधार पर हरूर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सोमवार सैलून मालिक चिन्नाइयां (56) और उसके बेटे योगेश्वरन (26) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जाति के आधार पर भेदभाव करने के आरोप में Sc, ST एक्ट (अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार अधिनियम ) 2015 के तहत गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ा : आरक्षण और संविधान को लेकर बयानबाजी कर रही बीजेपी -कांग्रेस पर मायावती ने ऐसा क्या कह दिया ??
दलितों को इस तरह के इंकार का सामना करना पड़ता है :
एसआई एस शक्तिवेल ने कहा कि सैलून में कई अन्य दलितों को भी इसी तरह के इनकार का सामना करना पड़ा। पीड़ित ने शनिवार शाम को हरूर पुलिस से शिकायत की, जिसमें चिन्नैयन और योगेश्वरन के साथ उनकी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई। एससी/एसटी (पीओए) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया और अगली सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।