RRB-NTPC परीक्षा मामले मे पटना पुलिस ने “खान सर” के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, समर्थन मे आए जीतन राम मांझी

Share News:

RRB-NTPC परीक्षा को लेकर पटना में पिछले तीन दिन से माहौल काफी गर्म है अभ्यर्थियों ने जंहा परीक्षा को गलत बताते हुए रेल का आवगमन रोक कर प्रदर्शन किया जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के जाने माने ‘खान सर’ के खिलाफ छात्रों को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही अन्य पांच और शिक्षक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। 16 छात्रों को खिलाफ़ भी नामजद केस दर्ज किया है।

आपको बता दे कि राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना में इन सभी पर नामजद केस दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि खान सर समेत सभी नामजद टीचरों ने ही छात्रों को प्रदर्शन के लिए भड़काया था। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल खान सर के वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया। वीडियो को देख कर ही छात्र भड़क गए थे और प्रदर्शन उग्र हो गया था।

पटना में खान सर के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे के बाद मामले मे बिहार के नेताओं ने भी अपना बयान देना शुरू कर दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी खान सर के खिलाफ मामले दर्ज करने को गलत बताया है। राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शिक्षको के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गलत बताया है।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए परीक्षार्थियों द्वारा किए गए हिंसा और तोड़फोड़ को गलत बताया है। उन्होंने लिखा है कि संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं साथ ही उन्होंने कहा कि लोकप्रिय टीचरो के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में स्थिति और भी खराब हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!