RRB-NTPC परीक्षा मामले पर बोली बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी व बिहार में जारी हंगामा सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं

Share News:

RRB-NTPC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में आई बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। यूपी व बिहार में हो रहे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने सरकार की विफलता करार दिया है। उनका कहना है कि दोनों राज्य में हो रहे विरोध प्रदर्शन और बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा यह सभी सरकार की गलत नीतियों कारण है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि “पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं। गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित।”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी व बेरोजगारी चरम पर पहुँच गई है। सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है। ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण। भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विज़न बदले।”

क्या है RRB-NTPC मामला

मंगलवार को दिन भर बिहार के अलग अलग जगह पर दिन भर प्रदर्शन चालू रहा RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियो ने नालंदा, नवादा, बक्सर और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी वजह से नालंदा में आउटर पर दिल्ली जा रही श्रमजीवी और दिल्ली से आने वाली श्रमजीवी ट्रेन रुकी रही। उधर, बक्सर में भी प्रदर्शन के कारण अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित रहा।तो इधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेक जाम कर आने जाने वाली ट्रेनें रोक दी।

RRB-NTPC के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही नाराज अभ्यर्थियों प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों की मांग है कि ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा को खत्म किया जाए। अभ्यर्थी का कहना है कि ग्रुप डी में CBT-2 की परीक्षा गलत है और वह इसका विरोध करेंगे जिसको लेकर कई समय से लगातार प्रदर्शन ज़ारी है। परीक्षा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं छात्रों ने सोमवार को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल व आरा जंक्शन पर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर उन्होंने मंगलवार को भी आंदोलन जारी रखा रेल ट्रैक जाम कर नारेबाजी की गयी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *